इंग्लैंड को शिकस्त देकर भारत 10 साल बाद विश्वकप के फाइनल में…

0

T20 WorldCup 2024: भारत ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है. कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड पर एकतरफा जीत हासिल की. टीम के लिए रोहित और सूर्य ने जहां रन बनाए वहीं कुलदीप और अक्षर ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से इंग्लैंड को ढेर कर दिया. अब भारत फाइनल में 29 जून को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा.

एक साल में दूसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया…

बता दें कि भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक साल के अंदर दो ICC के बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची है. इससे पहले भारत ने 2007 और 2014 में विश्वकप फाइनल खेला था. भारत एक बार फिर 10 साल बाद किसी विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम एक साल के अंदर लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी. वहीं, इंग्लैंड को भारत ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में शिकस्त दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था.

अक्षर-कुलदीप ने किया खेल….

गौरतलब है कि भारत के द्वारा दिए गए 172 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेज शुरुआत के लिए भारतीय पेसरों पर अटैक करना शुरू कर दिया. इसको देखते हए कप्तान रोहित ने पॉवरप्ले में अक्षर को गेंद देकर इंग्लैंड के मंसूबों में पानी फेर दिया. अक्षर ने पहली ही गेंद में बटलर को चलता कर दिया. बटलर ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए. वहीं अगले हो ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बटलर के जोड़ीदार फिल सॉल्ट को पैवेलियन भेजकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इसके बाद अक्षर ने अपने तीन ओवरों में पहली-पहली गेंद पर बड़े विकेट लिए.

रोहित हिट, विराट नाकाम…

इंग्लैंड ने इस बड़े मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और यह उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया. भारत ने तेज शुरुआत करनी तो चाही लेकिन विराट कोहली एक बार फिर अपना विकेट जल्दी देकर चले गए. उसके बाद क्रीज पर आए पंत भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित ने अपना नेचुरल खेल खेलना शुरू किया और उनका बखूबी साथ निभाया 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव ने.

ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भारत ने लिया बदला…

बता दें कि इस बार भारत अपने सभी हार का बदला सभी विपक्षियों से ले रहा है. नवंबर 2023 में खेले गए विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का भी बदला लिया तो वहीं कल खेले गए मुकाबले में 2022 के विश्वकप में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की हार का भी बदला ले लिया.

अफ्रीका से खेलेगी फाइनल…

बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में अजेय भारतीय टीम 29 जून को साउथ अफ़्रीका के खिलाफ फाइनल खेलेगी. यह पहला मौका है जब अफ्रीका की टीम ICC विश्वकप के फाइनल में पहुंची है जबकि भारत कई ऐसे बड़े मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन, अब सब की निगाहें दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले विश्वकप के फाइनल पर है.

वाराणसी: काशीराज अपार्टमेंट की पानी की टंकी में मिला दो दिन से गायब बालिका का शव

भारतीय स्पिन्नरों के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने…

बता दें कि, हर बार की तरह इस बार भी इंग्लैंड के खिलाडी भारतीय स्पिन्नरों के सामने ढेर हो गए. इतना ही नहीं अंग्रेजों का हाल ऐसा हुआ कि इन्होंने तू चल मैं आता हूं वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया. अक्षर और कुलदीप की फिरकी इनकी समझ में नहीं आई और सबने इन दोनों के आगे घुटने टेकने का काम किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More