जम्मू में आतंकी हमले पर काशी में अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा
कचहरी परिसर में हुई नारेबाजी, वकीलों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा, उठी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग
वाराणसी: जम्मू में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले के खिलाफ काशी में विरोध तेज हो गया. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई और उसका झंडा भी फूंका गया. दूसरी ओर शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने काशी के उस घर में जाकर परिजनों ने मुलाकात की जहां से दर्शन-पूजन के लिए परिवार के सदस्य जम्मू गए थे और आतंकी हमले में वे घायल हो गए.
Also Read : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को दी बधाई
बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय व विनोद पांडेय भैयाजी के नेतृत्व में अधिवक्ता डीएम पोर्टिको में इकट्ठा हुए. पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद व आतंकवादी मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश मे आओ आदि नारा लगाते हुए अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा आग के हवाले कर दिया. नित्यानन्द राय ने एक बार पाकिस्तान के खिलाफ पुनःसर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की. उन्हों्ने कहा कि पुलवामा के बाद आतंकियो ने छुटपुट घटनाएं ही कर पाए. क्योकि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को एअर स्ट्राइक कर नष्ट कर दिया. विरोध प्रदर्शन व पाकिस्तान का झंडा फूंकने में नित्यानन्द राय व विनोद पांडेय भैयाजी के अलावा संजीवन यादव, मनीष सिंह, मनीष राय, ज्ञानप्रकाश राय, राजन पांडेय, उदयनाथ शर्मा, गणेश पाल, दिनेश ठाकुर, ओमपाल यादव, अशोक त्रिपाठी आदि रहे.
दिल्ली से लौटे विधायक एयरपोर्ट से सीधा पहुंचे पीड़ितों के घर
रविवार को जम्मू संभाग के रियासी जिले के शिवखोड़ी धाम के दर्शन कर लौट रही बस पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया. आतंकियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग में नौ श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि 37 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हीं घायल लोगों में काशी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के हाथी गली निवासी नेहा मिश्रा और अतुल मिश्रा भी शामिल हैं, जिनका उपचार जम्मू के हॉस्पिटल में चल रहा है. शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने काशी आगमन के बाद घायलों के परिवारजनों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना. उन्होंने परिवारजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. विधायक ने जिला प्रशासन से बातचीत भी की. नेहा व अतुल के उपचार की जानकारी ली. उनके सकुशल वाराणसी वापसी के बारे में भी निर्देशित किया.