कम खर्च में लगाये ग्लैमर का तड़का
हमारे आसपास कुछ लोग ऐसे जरूर होते होंगे जो बेहतर दिखने के लिए काफी पैसे खर्च करते हैं, लेकिन अपने बजट में रहकर भी इस काम को अंजाम दिया जा सकता है। यहां जाने कि कैसे मासिक खर्चो को बरकरार रखते हुए अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं।
हमेशा लिपस्टिक का करें इस्तेमाल-
लिपस्टिक में एलोवेरा और विटामिन ई जैसे कई मॉश्च्यूराइजर होते हैं, जिनसे होठों की नमीं बरकरार रहती है। लिपस्टिक आपके होठों के लिए सनस्क्रीन का भी काम करता है।
नियमित तौर पर करवाएं ट्रिमिंग-
महीने में कम से कम एक बार बालों को ट्रिम जरूर करें। इससे दोमुंहे और बेजान बालों से छुटकारा मिलने के साथ ही साथ बालों का विकास भी बना रहता है। ट्रिमिंग से आपके बाल कम टूटेंगे और कम ही समय के अंदर ज्यादा जल्दी से बढ़ेंगे।
योग का लें सहारा-
योग से शारीरिक क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। इससे श्वास लेने की क्रिया बेहतर हो जाती है और शरीर में रक्त परिसंचरण अच्छे से होता है, फलस्वरूप चेहरा दमकने लगता है।
रसोई में छिपा है भंडार-
स्वस्थ और दमकती त्वचा के लिए नींबू और शहद का मिश्रण सर्वोत्तम है। इससे न केवल त्वचा की रंगत निखरती है बल्कि यह मुहांसों, ब्लैकहेड्स और दाग धब्बों व असमान रंगत के लिए एक एक्सफोलिएटर का भी काम करता है।
यह भी पढ़ें: इन रंगों के लिपशेड से अपने होठों को दें एक नया लुक
यह भी पढ़ें: लेटेस्ट फोटो शूट में बेहद हसीन दिख रहीं Akshara Singh