मैगी का सैंपल फेल, नेस्ले कंपनी पर लगा 45 लाख का जुर्माना
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मे मैगी के सैम्पल फेल होने पर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाई करते हुए नेस्ले कंपनी समेत डिस्ट्रीब्यूटर और विक्रेताओं पर 62 लाख का जुर्माना लगाया है।
मैगी सैम्पल फेल होने पर 45 लाख का जुर्माना नेस्ले कम्पनी पर लगाया गया है जबकि डिस्ट्रीब्यूटर समेत 6 बिक्रेताओं समेत पर 17 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
प्रशासन ने लगाया 62 लाख का जुर्माना
गौरतलब है कि पिछले साल नम्बर में पूरे जिले मे छापेमारी कर मैगी के सैम्पल लिए गए थे। सैम्पल फेल होने पर कोर्ट मे चले केस में सभी साक्ष्यों के आधार अपर जिलाधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 62 लाख का जुर्माना लगा दिया।
Also Read : राजपूत नेता का एलान, भंसाली की मां पर बनाऊंगा फिल्म, ये होगा नाम…
प्रदेश में अबतक की सबसे बडी कार्यवाई से व्यापारियो में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मैगी सैम्पल की जांच में ऐश की मात्र एक आनी चहिए थी, लेकिन यह मात्रा मानक से ऊपर तीन गुनी ज्यादा पाई गई।
बच्चे ज्यादा खाते हैं मैगी
जिलाधिकारी ने बताया कि चूंकि मैगी बच्चे ज्यादा खाते हैं, लिहाजा ऐश की ज्यादा मात्रा उनके सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।
(साभार- न्यूज-18)