मानसून में ऐसे लगाएं पार्टनर के साथ रोमांस का तड़का, अपनाएं ये टिप्स…
बरसात के मौसम को प्यार का मौसम भी कहा जाता है, इसकी थीम पर न जाने कितने ही गाने बनाएं जाते रहे है और बनाए जा रहे हैं. इससे जाहिर हो जाता है कि, ये मौसम आपके पार्टनर के साथ रूहानी पल बिताने का उपयुक्त अवसर है. बारिश की फुहार के दौरान रोमांस करने का अपना अलग ही मजा होता है, इसके जरिए आप अपने ठंडे पड़े रिश्ते को वापस गर्म और रूहानी बना सकते हैं. लेकिन यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि, यह सब आप कैसे कर सकते हैं तो, परेशानी वाली बात नहीं है आज हम आपको बताने जा रहे है कि, कैसे आप मानसून में अपने पार्टनर को खुश कर सकते है….
मानसून में अपने पार्टनर को रोमांस से ऐसे करें खुश
लॉन्ग ड्राइव
मानसून के सीजन में बारिश की वजह से पैदल घूमना संभव नहीं हो पाता है तो, आप अपनी गाड़ी से अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए जा सकते हैं. इस दौरान कार में रोमांटिक सॉन्ग और हाथों में हाथ से आप माहौल बना सकते हैं.
बारिश में एक साथ भीगना
प्यार की कोई उम्र नहीं होती, वैसे ही प्यार में हाथ थामकर भीगने अलग ही आनंद है. बालकनी या आंगन में खड़े होकर अपने पार्टनर का हाथ थामकर फुहारों का मजा लेना शायद आपके रिश्ते में कुछ नया जोश भर दे. इसलिए बारिश की हल्की फुहार में जरूर भीगंे.
एक साथ बनाएं ब्रेकफास्ट
बरसात में अपनी प्रेमिका को रसोई में न डाल दें, बल्कि रसोई में भी इस प्रेमपूर्ण मौसम का आनंद लें. एक दूसरे का हाथ बंटाकर प्यार का इजहार करें, जैसे तुम चाय बनाओ और मैं भजिए तल लेता हूं. फिर दोनों साथ मिलकर मौसम के मजे लें.
Also Read: ओवर पजेसिव पार्टनर को इस तरह करें डील …?
कैंडल लाइट डिनर का करें प्लान
बारिश में लाइट अक्सर चली जाती है, ऐसे में ज्यादा चिड़चिड़ाने की जगह एक कैंडल लाइट डिनर प्लान करें. बरसात में जब खिड़की पर बारिश गिरती रहें और अपने पार्टनर के साथ कैंडल की रोशनी में स्वादिष्ट डिनर का आनंद लें तो, रोमांस दोगना हो जाता है.