अडानी के शेयर्स में आया उछाल, ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल
वाराणसी: गौतम अडानी की कंपनियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी अच्छा रहा. अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयर्स बढ़त लिए हुए बंद हुए. इसकी वजह अडानी समूह की कंपनी ‘अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज’ का होलसिम लिमिटेड के कर्ज का बड़ा हिस्सा समय से पहले चुका देना है.
अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज ने हाल में ही होलसिम लिमिटेड को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1635 करोड़ रुपये) का कर्ज समय से पहले चुका दिया था. अडानी समूह ने होलसिम ग्रुप से उसका भारतीय सीमेंट कारोबार खरीदा था, जिसमें उसे अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड पर मालिकाना हक मिला है. इस अधिग्रहण के साथ ही अडानी ग्रुप देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई थी.
लोन चुकाने के लिए मांगा 3 साल का एक्सटेंशन…
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर 2 लाख करोड़ रुपये के भारी-भरकम कर्ज होने की बात कही गई थी. साथ ही समूह पर अपनी कंपनियों के शेयर भाव गलत तरीके से बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने और अकाउंटिंग फ्रॉड करने का आरोप लगाया था. इसके तत्काल बाद जब अडानी समूह के लिए साख का संकट पैदा हो गया.
समूह की कंपनियों के शेयर्स में गिरावट आनी शुरू हुई, तब कंपनी ने अपने कर्ज का बोझ कम करना शुरू कर दिया. ताकि साख के संकट से निपटा जा सके. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी कई परियोजनाओं को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया.
अब अडानी समूह ने होलसिम के भारत में सीमेंट बिजनेस के अधिग्रहण के लिए जो लोन लिया था, उसे चुकाने के लिए 3 साल का एक्सटेंशसन मांगा है. इस अधिग्रहण के लिए कई विदेशी बैंकों ने अडानी ग्रुप को 4.5 अरब डॉलर का लोन दिया था. कंपनी ने अंबुजा सीमेंट और उसकी सब्सिडियरी एसीसी लिमिटेड को होलसिम ग्रुप से 6.4 अरब डॉलर में खरीदा था.
चढ़े अडानी ग्रुप के शेयर्स…
अडानी ग्रुप के 1635 करोड़ रुपये का लोन समय से पहले चुकाने की खबर ने उसकी कंपनियों के शेयर्स में उछाल ला दिया. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी पोर्ट का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. दूसरी प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3.7 प्रतिशत का उछाल देखा गया.
अडानी ग्रीन 3.8 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 5 प्रतिशत, एनडीटीवी 4.68 प्रतिशत, अडानी गैस 2.85 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 2.11 प्रतिशत, एसीसी लिमिटेड 0.69 प्रतिशत, अडानी पावर 5 प्रतिशत और अडानी विल्मर का शेयर प्राइस 2.45 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ.
Also Read: BBC: बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने दिया इस्तीफा