आम महिला कैदियों के साथ रहेंगी अभिनेत्री पायल, बैरक में जाते ही हुई गुमसुम
अभिनेत्री पायल रोहतगी बूंदी जिला कारागार की आम महिला कैदियों के साथ रहेंगी। उन्हें यहां की आम बैरक में बंद किया गया। अब रोहतगी सहित बैरक में कुल 6 महिला कैदी हो गई। रोहतगी को पहले दिन मूली-पालक की सब्जी, दाल और रोटी परोसी गई।
जेलर लोकभुजवल सिंह ने बताया कि रोहतगी ने पहले दिन कोई डिमांड नहीं की। वह जेल के बैरक में आने के बाद गुमसुम बैठी रही।
पायल रोहतगी को 24 तक जेल भेजा-
अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस ने मोती लाल नेहरू पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से रोहतगी को आठ दिन के लिए जेल भेज दिया।
जमानत याचिका खारिज होने के बाद पायल की आंखो में आंसू छलक आए। गौरतलब है कि पायल ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रता सेनानी पं. मोतीलाल नेहरू परिवार की महिलाओं-पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
नोटिस का नहीं दिया जवाब-
इस पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने 10 अक्टूबर को आईटी एक्ट धारा 66-67 के तहत केस दर्ज किया था। पायल की ओर से पूर्व लोक अभियोजक भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, जिस पर अदालत की ओर से शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, जो विधिक कारणों से नहीं हो पाई।
इधर पुलिस ने जांच और पूछताछ के लिए रोहगती को कई बार नोटिए दिए लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने अहमदाबाद से रोहतगी को हिरासत में लिया और बूंदी लेकर पहुंची जहां गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें: ठगी का शिकार हुए नुसरत जहां के पति निखिल जैन, लगा 45 हजार का चूना
यह भी पढ़ें: भोजपुरी हीरोइन को गोली मारने पहुंचा सिरफिरा आशिक, पुलिस ने दबोचा