ईरान में चल रहे हिजाब के विरोध में उतरी ये एक्ट्रेस, शेयर किया न्यूड वीडियो

0

ईरान में लंबे समय से हिजाब का विरोध हो रहा है जोकि अब बड़ा मुद्दा बन गया है. हिजाब न पहनने पर ईरान में पुलिस लड़कियों को अरेस्ट कर रही है. हिजाब के विरोध को लेकर भारत में भी इसके खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी हो रही हैं. इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलनाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर ईरान में महिलाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया है.

दरअसल, एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी ने हिजाब का विरोध करते हुए मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एलनाज एक के बाद एक सारे कपड़े उतारती नजर आ रही हैं. एलनाज ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elnaaz Norouzi (@iamelnaaz)

उन्होंने लिखा,

‘दुनिया में कहीं भी, हर महिला को, चाहे वह कहीं से भी हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन सकती है और जब भी या जहां चाहे उसे पहन सकती है. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे अन्यथा कपड़े पहनने के लिए कहे. हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति… प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं!’

बता दें इससे पहले यूपी के नोएडा में अनुपमा भारद्वाज नाम की एक लेडी डॉक्टर ने ईरान में चल रहे हिजाब विरोध के खिलाफ अपने बाल काटकर हिजाब का विरोध किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया था. नोएडा सेक्टर-15A की रहने वाली डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने बताया कि ईरान में महसा अमीनी नाम की एक लड़की को पीट-पीटकर इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिजाब का विरोध कर रही थी. इस घटना पर मुझे बहुत दु:ख हुआ. ये सोचने वाली बात है कि 21वीं सदी में भी यह सब हो रहा है. ईरान में और भी कई महिलाएं हिजाब का विरोध करने पर मारी गई हैं. ईरानी महिलाओं की स्थिति देखकर मन में आया कि अपने देश में भी जागरुकता लाने की जरूरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More