इस एक्टर ने रचाई महज 150 रुपये में शादी

0

बॉलीवुड हो या टीवी सेलेब्रिटी सभी की शादियों के वीडियोज और फोटोज काफी वायरल होते हैं। इनके वायरल होने की वजह होती है कि ये शादियां काफी भव्य और रॉयल अंदाज के साथ काफी बड़े बजट में की जाती हैं। आम लोग अपनी शादी में सेलेब्स के कपड़ों से लेकर थीम तक को कॉपी करते हैं।

अब टीवी की दुनिया की दो सेलेब्रिटीज ने इस पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है। सीरियल ‘नामकरण’ फेम विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना अब शादीशुदा हो गए हैं। लेकिन इनकी शादी इतने कम पैसे में हुई है कि जानने के बाद भी आपको यकीन नहीं आएगा।

कोर्ट में की शादी

टीवी एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना ने शादी कर ली है। दोनों ने बिना किसी शोर शराबे के मुंबई के बांद्रा कोर्ट में 6 मई यानी गुरुवार को सादगी से शादी रचाई है। दोनों ने यह फैसला क्यों लिया इसकी वजह भी जानकार आप दोनों की नेक नियत को सलाम करेंगे। क्योंकि इस बचे हुए पैसे से ये कपल कोरोना के मरीजों की मदद करने का फैसला कर चुका है।

 

https://www.instagram.com/p/COiF_LULyx-/?utm_source=ig_web_copy_link

 

खर्च हुए 150 रुपए

जहां लोगों को अचानक इस सेलेब कपल की शादी की बात ने हैरान किया, वहीं अब विराफ के एक बयान ने लोगों को झटका लगा दिया है। क्योंकि आश्चर्य की बात यह है कि यह शादी इतनी सिंपल तरीके से की गई कि इसमें विराफ और सलोनी की जोड़ी ने केवल 150 रुपये खर्च किए हैं।

बोले विराफ

इस शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आईं तो मीडिया के सामने विराफ ने भी इस शादी को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपने शादी प्लान में बदलाव किए थे। विराफ ने कहा, ‘मैंने सिर्फ 150 रुपये में शादी की है। हमने मैरिज रजिस्ट्रार को 100 रुपये फीस के दिए और बाकी 50 रुपये फोटोकॉपी में खर्च हुए हैं। हम दोनों कोई धूमधाम वाली शादी नहीं चाहत थे।’ शादी के जो पैसे बचे हैं उन्हें विराफ ने कोरोना के मरीजों के लिए दान कर दिया है। उन्होंने बताया कि, ‘हमने शादी के लिए जो भी बचत की थी, हम उसका इस्तेमाल कोरोना से लड़ने वालों की मदद में करने वाले हैं। इससे हमें उम्मीद है कि हमारी शादी और हमारे साथ को और ज्यादा अर्थ मिलेगा।’

अंगूठी की जगह पहनाया रबर बैंड

विराफ पटेल ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी जीवन संगिनी सलोनी को शादी में एक कीमती रिंग तक नहीं पहनाई है। उन्होंने बताया कि रिंग की जगह उन्होंने रबर बैंड से काम चलाया। विराफ ने कहा कि, ‘मैं उनके लिए इस समय रिंग नहीं लेकर आ पाया क्योंकि वो उपलब्ध ही नहीं थी। तो मैंने एक रबर बैंड उनकी रिंग फिंगर में पहना दिया।’

यादगार लगी शादी

विराफ की पत्नी सलोनी खन्ना को भी ये शादी काफी पसंद आई। उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ी नर्वस हूं, अच्छे की उम्मीद कर रही हूं और उत्साहित भी हूं। ये जितना मैंने सोचा था उससे ज्यादा यादगार था।’

ये लोग हुए शामिल

आपको बता दें कि इस शादी में विराफ और सलोनी के करीबी दोस्त साकेत सेठी, आरती और नितिन मिरानी शामिल हुए थे। साकेत सेठी ने ही सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरों को शेयर भी किया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के लिए नई मुश्किल!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More