अभिनेता दिलीप कुमार की पुण्यतिथि आज, सायरा बानो ने भावुक पोस्ट से किया याद…

0

दिलीप कुमार को इंडियन सिनेमा का ट्रेजेडी किंग कहा जाता है. दो साल पहले आज ही के दिन यानी 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार ने मुंबई में 98 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी. इस खास मौके पर फैंस समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे दिलीप कुमार को नम आंखाों से याद कर रहे हैं. उनकी वाइफ और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धाजंलि दी है. इस मौके पर एक्ट्रेस सायरा बानो ने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और अपने दिवंगत पति व अभिनेता दिलीप कुमार की तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के बायो में बताया कि वो इस पर एक्टर से जुड़े अनसुने किस्से साझा करेंगी. ये इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी याद में बनाया गया है. सदाबहार अभिनेत्री ने अपनी पहली पोस्ट में दिलीप कुमार के साथ दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें पहले मोनोक्रोमैटिक और दूसरी कलरफुल है।

सायरा बानो ने दी श्रद्धाजंलि…

दरअसल, सायरा बानो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए 2 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पति दिलीप के साथ नजर आ रही हैं. इन फोटोज को साझा करते हुए सायरा ने लिखा, ‘सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं. सायरा का ये शायरना अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सायरा बानो का ये पोस्ट इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल हो गया है. बता दें कि अभी सायरा बानो को केवल 934 लोग फॉलो कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही लाखों लोग उन्हें फॉलो करने लगेंगे।

सायरा बानो,दिलीप कुमार की लव स्टोरी…

बताते चलें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो कई फिल्मों में एक साथ काम किया है इस लिस्ट में दुनिया, बैराग, गोपी और सगीना जैसी फिल्मों में का नाम शामिल हैं. जब साल 1952 में दिलीप कुमार की फिल्म ‘आन’ रिलीज हुई थी उस वक्त सायरा बानो की उम्र महज 8 साल थी। सायरा उसी उम्र से दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं. महज 22 साल की कम उम्र में ही सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग शादी कर ली थी. उस समय दिलीप की उम्र 44 साल थी. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। आज भी सायरा बानो को दिलीप कुमार की याद सताती है।

फिल्मों में कैसे हुई एंट्री…

बताया जाता है कि देश के बंटवारे से पहले ही दिलीप कुमार का परिवार पेशावर से मुंबई आ गया था. इसके बाद दिलीप कुमार का नाता बॉलीवुड से जुड़ गया. साल 1944 में उन्होंने ज्वार भाटा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन उन पर किसी की नजर नहीं पड़ी. इसके बाद दो और फिल्में आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं. साल 1947 में रिलीज हुई फिल्म जुगनू ने दिलीप कुमार को सफलता का स्वाद चखा दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर हो गए. साल 1966 में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से निकाह किया. उस वक्त दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर था, जो मोहब्बत के आगे टिक नहीं पाया. उम्र के आखिरी पड़ाव में दिलीप कुमार कई बीमारियों से जूझ रहे थे. ऐसे में 7 जुलाई 2021 के दिन 98 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था

पद्म विभूषण से किया गया था सम्मानित…

पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया वर्ष 2000 से 2006 तक दिलीप कुमार राज्य सभा के सदस्य रहे थे. साल 1980 में उन्हें सम्मानित करने के लिए मुंबई का शेरिफ घोषित किया गया.वहीं साल 1991 में भारत सरकार ने उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण और साल 2015 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. साल 1995 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं साल 1998 में उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज भी प्रदान किया गया था।

बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग…

6 दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में दिलीप कुमार ने कई ऐसी फिल्में कीं जिनकी बदौलत उन्हें ट्रेजिडी किंग कहा जाने लगा. ‘मुगल-ए-आज’, ‘अंदाज’, ‘दाग’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी दिलीप कुमार ने कई फिल्में कीं जिनमें उनके ट्रैजिक रोल को लोगों ने पसंद किया और ऐसे किरदारों की बदौलत ही दिलीप कुमार बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग बन गए।

READ ALSO- लखनऊ में मस्जिदों से UCC का विरोध, बाहर लगें बारकोड से मांगी जा रही राय

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More