राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल पहुंचे काशी, भाजपा को वोट करने की अपील की
वाराणसी: मशहूर धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले और मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल सोमवार को काशी पहुंचे. वह लोकसभा में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिये काशी पहुंचे हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया.
Also Read : वाराणसी स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का वीडियो बनाकर इस नेता ने पूछा क्या यही है पीएम का विकास
बाबा विश्ननाथ का किया दर्शन
अरुण गोविल ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का दर्शन किया. अरुण गोविल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें बनारस आना बहुत ही अच्छा लगता है. यह महादेव की नगरी है. वहीं बनारसवासियों से उन्हें हमेशा स्नेह मिलता है.
वाराणसी के लोग 1 जून को जरूर करें वोट
उन्होंने कहा कि देश के लिए वोट करना बहुत ही जरूरी है. हर किसी को वोट करना चाहिए. सभी से अपील किया की घर से बाहर निकाल कर 1 जून को वोट करें. कहा कि इसके लिए जागरूकता फैलाना बेहद ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है. 400 का आंकड़ा पार करने का दावा किया.
लोगों ने पैर छूकर लिया आर्शीवाद
काशी में तमाम कार्यक्रमों में पहुंचे अरुण गोविल का वहां मौजूद लोगों ने खुले दिल से और जय श्री राम के नारे के साथ उनका स्वागत किया. इसके साथ ही कई लोगों ने उनके पैर भी छुए.
भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का हो चुका है काशी आगमन
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के स्थानीय नेताओं के अनुसार पार्टी, पीएम मोदी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसे लेकर कई केंद्रीयमंत्री और बड़े नेताओं का काशी में आगमन हो रहा है. इन दोनों वाराणसी में भाजपा के तमाम बड़े नेता जैसे- जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जयशंकर, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी आदि वाराणसी में प्रचार के लिये आ चुके या फिर आए हुए हैं.