बनारस की गतिविधियां: गृहकर में छूट का अंतिम दिन आज, यहां पढ़ें-वाराणसी की प्रमुख खबरें
आज अंतिम दिन अपने भवन का गृहकर जमा कर वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें.
वाराणसी में पिछले चौबीस घंटे में कई खबरें ऐसी रही जो सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें क्राइम और अन्य खबरें शामिल रहीं. पढ़ें इन खबरों के बारे में विस्तार से…
नगर निगम वाराणसी द्वारा दी जा रही गृहकर में छूट की अवधि आज 30 सितंबर को समाप्त हो रही है. नगर निगम द्वारा दिनांक 20 जून से 30 सितम्बर तक छूट दी गई थीं, जो आज समाप्त हो रही है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भवन स्वामियों से अपील की है कि आज अंतिम दिन अपने भवन का गृहकर जमा कर वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें.
12 अक्टूबर को होगा रावण का दहन
बरेका में रावण ,मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस बार बरेका के खेल मैदान पर 75 फीट का रावण. 70 फीट कुंभकर्ण तो 65 फीट का पुतला मेघनाथ का होगा.
इन पुतलों के निर्माण करीब एक दर्जन कारीगर दो महीने से रात- दिन काम में लगे हैं ताकि सही समय पर पुतलों का निर्माण हो सके.
बरेका के खेल मैदान में जोरदार आतिशबाजी का नजारा
इन पुतलों बनाने में बॉस ,कागज, गोंद, सूती साड़ी का प्रयोग किया जाता है. पुतलों के साथ-साथ सोने की लंका का भी निर्माण किया जाता है.
इसको 12 अक्टूबर को बरेका के खेल मैदान में रावण मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलों के साथ दहन किया जाएगा. दहन के साथ-साथ डेढ़ घंटे की जोरदार आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिल सकता है.
वाराणसी मेट्रो: रूट मैप
महत्वाकांक्षी वाराणसी मेट्रो परियोजना में भारत के उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक शहर वाराणसी में 29.23 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण शामिल है. इस प्रस्तावित हल्की रेल परिवहन प्रणाली में दो गलियारे और 26 स्टेशन होंगे.
जिनमें से 20 स्टेशन भूमिगत होंगे और शेष छह स्टेशन एलिवेटेड होंगे. वाराणसी शहर के भीतर पूर्ण मेट्रो विस्तार के बाद तृतीय चरण में मेट्रो परियोजना का विस्तार मिर्जामुराद एवं कछवां मिर्जापुर तक किया जाएगा.
वाराणसी: प्रवीण काशी हुए जेल से रिहा, अब पीएम से मिलने की करेंगे कोशिश
अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी रविवार को जेल से रिहा हो गए. इस दौरान पत्रकारों से बात-चीत करने के दौरान प्रवीण ने बताया कि शहर में केवल परमिटधारी आटो और ई-रिक्शा को ही चलने दिया जाए तो दोनों की संख्या 30 हजार से अधिक नहीं होगी, जो जाम की स्थिति को नियंत्रित कर सकती है.
अगर ई-रिक्शा का कागजात पूरा नहीं है तो उनपर कार्रवाई उचित है और बिना ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र तथा बगैर इंश्योरेंस के ई-रिक्शा नहीं चलने चाहिए.
जिलाधिकारी की ओर से वार्ता का प्रस्ताव
प्रवीण काशी ने चालकों को वर्दी और नेमप्लेट लगाने की भी राय दी. उन्होंने प्रशिक्षण की आवश्यकता को भी महत्वपूर्ण बताया.
यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से वार्ता का प्रस्ताव आया है, जिसपर आगामी दिनों में बैठक होने की संभावना है.
प्रस्तावित यातायात मॉडल को लेकर पीएम से मुलाकात
बैठक के दौरान चालकों द्वारा प्रस्तावित यातायात मॉडल को प्रशासन को सौंपा जाएगा.
इसके साथ ही अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने दिल्ली जाएगा.
फरियादियों की सुनवाई सम्मान जनक ढंग से करेः डीएम
वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिगम ने सोमवार को जनता दर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं यथाशीघ्र निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उन्होंने जनता दर्शन में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की सुनवाई सम्मान जनक ढंग से करें और सभी अधिकारी जनसुनवाई की अवधि में अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में मौजूद रहें.
यूपी में डॉ प्रतिभा राय ने बच्चों के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य शुरू किया
उत्तर प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी सुपरस्पेशलिस्ट डॉ. प्रतिभा राय ने गत दिनों हृदय रोग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई रिम्स रांची से, एमडी की पढ़ाई एससीबी कटक से और डीआरएनबी की पढ़ाई नारायण हृदयालय से पूरी की. अपनी पढ़ाई के बाद, डॉ. राय ने पिछले दो वर्षों तक नारायण हृदयालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया.
डॉ0 राय एएसडी, वीएसडी और पीडीए डिवाइस क्लोजर, पीडीए स्टेंटिंग, आरवीओटी स्टेंटिंग, बीएवी, बीपीवी और पेसमेकर इंसर्शन जैसी प्रक्रियाओं में अत्यधिक कुशल हैं. वह जन्मजात हृदय रोगों के इलाज में माहिर हैं और उन्हें उन्नत इकोकार्डियोग्राफी तकनीकों में भी प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें भ्रूण इको, ट्रान्सथोरेसिक इको, ट्रांससोफेजियल इको और 3डी इको शामिल हैं. इनकी ओपीडी बुधवार व शनिवार को है.
“ध्वनि एवं कला का अन्तर्सम्बन्ध” को गहनता से समझना होगा
बीएचयू के दृश्य कला संकाय के सभागार में ” ध्वनि एवं कला का अन्तर्सम्बन्ध” विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त मूल विषय पर विस्तार से प्रकाश डालने एवं व्यावहारिक रूप से विद्यार्थियों को बताने के लिए मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में इसराइल के लेविन्स्की स्थित, किंगगेट इन्स्टीट्यूट के कला विशेषज्ञ डा. ईगल माईर्लेन्बाम को आमंत्रित किया गया.
इसी क्रम में मुख्य अतिथि विशेषज्ञ का स्वागत करते हुए संकाय प्रमुख एवं कार्यशाला समन्वयक डा. उत्तमा दीक्षित ने छात्रों को उक्त विषय से अवगत कराया और महत्ता बताई.
मुख्य वक्ता ने विषय की भूमिका रखते हुए कहा कि कला को दर्शकों के साथ ध्वनि संगीत का लयात्मक परिवेश ही प्रत्यक्ष जोड़ सकता है. यानि दोनों के अन्तर्सम्बन्धों को गहनता से समझना होगा. इस सम्बन्ध में अपने विविध अनुभवों को उन्होंने कला विद्यार्थियों के साथ साझा किया.
अवैध वसूली करने वाले बता रहे अपने को पुलिस का आदमी…
पुलिस का आदमी बताकर बदमाश आपके साथ भी छिनौती या लूटपाट की घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए सावधानी कितनी जरूरी है.. आप इस मामले से समझ सकते हैं. जहां आज वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के अंतर्गत अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में एक ड्राइवर को मारा पीटा गया. इसके अलावा दंबगों ने उसके 700 रूपए भी छीन लिए गए और उसकी गाड़ी की चाबी भी ले लिए जब पीड़ित ड्राइवर ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो दबंगों द्वारा कहा गया कि हम पुलिस का काम देखते हैं. तुम्हें यह देना ही पड़ेगा.
अब इस मामले को लेकर सिगरा थाने पर ड्राइवर द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है. सिगरा पुलिस के द्वारा ड्राइवर के प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है.