बाहुबली मुख्तार अंसारी के ‘अर्थतंत्र’ पर योगी सरकार की चोट

0

वाराणसी। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। योगी सरकार अब मुख्तार के आर्थिक साम्राज्य पर चोट करने में जुट गई है। बनारस से लेकर मऊ तक मुख्तार के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन से लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ अवैध स्लाटर हाउस चला रहे थे तो कुछ की गिनती मछली माफिया में होती है।

मऊ में गिरफ्तार हुआ मछली माफिया

मोहम्मदाबाद के पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से पहले जेल की सलाखों में निरुद्ध बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की गिनती बाहुबली के तौर पर होती है। कुछ साल पहले तक मुख्तार अंसारी गैंग का रेलवे के अलावा कई अन्य सेक्टर में दबदबा था। लेकिन हाल के सालों में मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों ने मछली और बड़े जानवरों के मीट का धंधे में हाथ आजमाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश से यूपी में मछली मार्केट में मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों का कब्जा है। लेकिन अब योगी सरकार ने मुख्तार के आर्थिक तंत्र पर चोट पहुंचानी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत हुई है मऊ में मछली माफिया कहे जाने वाले पारस सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पारस सोनकर के खिलाफ केस दर्ज

पिछले दो दिनों में वाहनों से वसूली करने वालों और अवैध बूचड़खाने से मांस का कारोबार करने वालों के बाद मुख्तार अंसारी के नजदीकी सहयोगी मछली माफिया पारस सोनकर के विरुद्ध शिकंजा कसा है। पारस के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया गया है बल्कि 12 लाख की कीमत की 10600 किलो मछली, एक ट्रक संग एक पिकअप जब्त किया गया है। पुलिस व जिला प्रशासन ( खाद्य सुरक्षा विभाग व मत्स्य विभाग) की संयुक्त टीम ने जनपद में मछली के विधि-विरुद्ध तरीके से किये जा रहे व्यापार पर कार्यवाही करते हुए थाना मोहम्दाबाद पर आईपीसी की धारा 188 व269, धारा 03 महामारी अधिनियम 1897, 05/08 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व 31(1)/63 खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अंर्तगत 3 के विरुद्ध दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में पारसनाथ सोनकर निवासी इदारतगंज थाना मोहम्दाबाद, मो इस्माइल निवासी व्यूरु थाना टॉउन स्टेशन आंध्र प्रदेश ( ट्रक चालक) तथा छोटई सोनकर निवासी हलिमाबाद शामिल हैं।

बिहार तक होती थी सप्लाई

गौरतलब है कि पारसनाथ सोनकर के द्वारा मछली के व्यवसाय को विधि विरुद्ध तरीके से संचालित कर आस पास के कई जिलों व सीमावर्ती प्रदेश बिहार में सप्लाई किया जाता रहा है। पुलिस को गोपनीय जानकारी होने के बाद सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर यह कार्यवाही की गई है। यह भी महत्वपूर्ण है कि पारसनाथ सोनकर का जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है एवं इस व्यवसाय से अर्जित धन को इस गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में इस्तेमाल करने की बात भी प्रकाश में आई है।

यह भी पढ़ें : शिव भक्तों को बड़ा झटका, इन राज्यों में कावड़ यात्रा पर लगी रोक, जानें वजह…

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटों में सामने आये रिकार्ड 3630 नए मामले

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More