बड़ी कार्रवाई : 4 दारोगा सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर SP ने लिया कड़ा एक्शन
बाइक चोरी मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने टाउन थाना के चार दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि काम में लापरवाही बरतने वाले दो महिला और दो पुरुष दारोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई बक्सर के एसपी नीरज कुमार ने की।
इसके साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से शोकॉज भी किया है। सस्पेंड हुए सब इंस्पेक्टर रजनीश रंजन, स्वाति कुमारी, धीरेंद्र कुमार सिंह और जूही कुमारी शामिल है।
एसपी ने बताया की इन लोगों पर लापरवाही बरतने और वरीय अधिकारियों को सूचना नहीं देने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला-
एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अनुसार बीते 19 जनवरी की रात छोटकी सारिमपुर निवासी पत्रकार विश्वम्भर मिश्र के घर से उनकी बाइक चुरा ली गई।
उन्होंने अगले दिन, 20 जनवरी को नगर थाने की पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी थी। लेकिन, ड्यूटी पर मौजूद अफसर ने न तो एफआईआर दर्ज की, न ही अन्य थानों या वरीय अधिकारियों को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: विदेश से लौटने वालों को डीएम का फरमान, नहीं मानो पर होगी जेल
यह भी पढ़ें: महिला अपराधों के खिलाफ CM योगी का बड़ा कदम, अब हर जिले में बनेगा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]