अचल कुमार ज्योति होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त
कानून मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। ज्योति छह जुलाई को कार्यभार संभालेंगे, जिस दिन वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी सेवानिवृत्त होंगे।
भारती प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1975 बैच के गुजरात काडर के अधिकारी ज्योति का कार्यकाल मात्र छह महीनों का होगा, क्योंकि वह जनवरी 2018 में 65 वर्ष की उम्र होने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ज्योति 13 मई, 2015 को निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे। इससे पहले, वह तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।
Also read : महिला विश्व कप : मिताली करेंगी सेमीफाइनल पर ‘राज’ !
64 वर्षीय ज्योति गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके हैं। वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
पहले वे गुजरात के मुख्य सचिव थे तथा कांडला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)