एसर ने ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ फुल एचडी गेमिंग लैपटॉप उतारा
ताइवान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी-एसर ने गुरुवार को 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाला गेमिंग लैपटॉप ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ भारतीय बाजार में उतारा। इस क्रांतिकारी प्रॉडक्ट की शुरूआती कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है
शुक्रवार से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
और यह फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप के दो वेरिएंट में उच्च क्षमता के लिए ओवरक्लॉकेबल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 और 1050टीआई जीपीयू ग्राफिक कार्ड के साथ क्रमश: 7वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 (7700एचक्यू) और आई5 प्रोसेसर (7300एचक्यू) लगाया गया है।
गेम के शौकीनों का दिल खुश कर देगें
एसर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी और उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया, “प्रीडेटर हेलियोस 300 में अभिनव डिजायन और अपराजेय विशेषताएं शामिल है जो गेम के शौकीनों का मन खुश कर देगा।
16 जीबी रैम 32 जीबी तक अपग्रेड
इस लैपटॉप में 16जीबी रैम है जिसे 32 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ 256 जीबी का एसएटीए सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) और 1 टीबी का एचडीडी स्टोरेज है।
एयरोब्लेड 3डी फैन
जहां तक इसके डिजायन के सवाल है तो यह मैट ब्लैक चेसिस, रेड एसेंट्स और रेड बैकलिट की वर्ड के साथ आता है। इस डिवाइस को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें एयरोब्लेड 3डी फैन लगाया गया है।
इस डिवाइस में ‘प्रीडेटरसेंस’ सॉफ्टवेयर है, जो सिस्टम के सभी जानकारियां रियल टाइम में प्रदान करता है ताकि गेमर्स अपने सिस्टम पर पूर्ण नियंत्रण रख सकें।
डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम के साथ
इसमें डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम और एसर ट्रहॉमनी टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है ताकि बेहतरीन आवाज मुहैया कराई जा सके।
यूएसबी कनेक्टिविटी 3.1 ,3.0 2.0
इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, जो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)