तमिलनाडु में अरेस्ट हुआ RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी
यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज एवं उन्नाव के नवाबगंज समेत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस मामले में बीते रविवार को लखनऊ के मड़ियांव थाने में संघ के स्वयं सेवक डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. हालांकि, अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एटीएस टीम ने उसे तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई जिले से दबोच लिया.
बता दें पिछले सोमवार की रात करीब 08:00 बजे एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर यूपी के दो और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ये धमकी हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में दी गई.
एडीजी एटीएस नवीन अरोरा ने बताया एफआईआर की जानकारी के पश्चात एटीएस टीम ने जांच शुरू की. जिस मोबाइल नंबर से संदेश भेजा गया, उसकी लोकेशन तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई जिले की रामलिंगम स्ट्रीट में मिली. तत्काल एटीएस टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई और उसे सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम राज मुहम्मद है. फ़िलहाल, एटीएस उससे पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा आरोपी के मोबाइल की डिटेल खंगाली जा रही है. टीमें उससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. वह किन संगठनों के संपर्क में था, इसे भी खंगाला जा रहा है.