रुझानों के अनुसार बीजेपी की जीत तय, सीएम विजय रुपाणी चुनाव जीते

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के 182 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के परिणाम और रुझान भी आने शुरू हो चुके हैं। सभी 182 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों में बीजेपी 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। कांग्रेस 79 सीटों पर आगे है। राज्य के सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 25 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया पोरबंदर से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के बाबूभाई बोखाड़िया ने उन्हें करीब 1900 वोटों से हराया।

Also Read:पावर ट्रिक और मनी का संतुलित गेम रहा, गुजरात-हिमाचल का चुनाव

इस बीच गुजरात चुनाव का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया है। अहमदाबाद जिले की एलिस ब्रिज सीट से बीजेपी जीत गई है। बीजेपी उम्मीदवार राकेश साह 70 हजार वोटों से जीते। बीजेपी इस सीट पर आजतक नहीं हारी है और इस जीत के साथ उसने अपना रेकॉर्ड कायम रखा। एक अन्य नतीजे में अहमदाबाद के जमालपुर सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के इमरान ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। मेहसाणा से डेप्युटी सीएम नितिन पटेल भी चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि बीजेपी पिछले 22 सालों से राज्य की सत्ता में काबिज है।

Also Read:गुजरात में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटा मशरूम केक

शहरो में दिख रही बीजेपी कि बढ़त

रुझानों को देखते हुए गुजरात में गावों में पिछड़ती दिख रही है, लेकिन शहरों में 46 पर बीजेपी को बढ़त। 25 सीटों पर कांग्रेस आगे। दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त। कांग्रेस को 11 सीटों पर बढ़त। अन्य का नहीं खुला खाता। मध्य गुजरात में बीजेपी को मिली जोरदार बढ़त और 36 पर आगे, कांग्रेस को 25 पर बढ़त।

Also Read: पावर ट्रिक और मनी का संतुलित गेम रहा, गुजरात-हिमाचल का चुनाव

एग्जिट पोल आंकड़ों के अनुसार दिख रही बीजेपी की जीत
बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की तरफ राहुल गांधी ने राज्य में जोरदार प्रचार किया था। एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है। हालांकि दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। पहले चरण में 89 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। गुजरात में दूसरे चरण में 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी। राज्य में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था। राज्य की 182 सीटों पर 2.97 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है।

Also Read:  गुजरात जीत में ये हैं 10 फैक्टर, जिन्होंने पीएम मोदी को बनाया सरदार

विधानसभा चुनाव में 977 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान में 9 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इसके लिए कुल 977 उम्मीदवार मैदान में थे। 14 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी थी। दूसरे चरण में पीएम मोदी, बीजेपी चीफ अमित शाह और अरुण जेटली जैसे दिग्गजों ने वोट डाला था। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला था।

Also Read:  अशोक गहलोत : नतीजे कुछ भी हों, जीत कांग्रेस की ही मानी जाएगी

कई दिग्गज नेता उतरे थे मैदान में

मुख्यमंत्री विजय रुपानी राजकोट पश्चिम, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा, अल्पेश ठाकोर राधनपुर और जिग्नेश मेवाणी वडगाम से उम्मीदवार हैं। आज इनके भाग्य का फैसला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र रहे मणिनगर से कांग्रेस ने विदेश से शिक्षा प्राप्त ब्रमभट्ट को बीजेपी के वर्तमान विधायक सुरेश पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा। मोदी ने वर्ष 2014 में यह सीट खाली कर दी थी।

साभार: (नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More