…तो क्या रजनीकांत होंगे भाजपा में शामिल!

0

सुपरस्टार के भाजपा में शामिल होने के कायास लगाये जा रहे थे। इन अटकलों के बीच में रजनीकांत के पीएम मोदी से मुलाकात की खबरों ने हवा दे दी है। मीडिया की खबरों के अनुसार कल राजनीकांत ने पीएम मोदी मुलाकात की।
रजनीकांत इस बात को हमेशा नकारते रहे हैं
दक्षिण भारत के दूसरे चर्चित अभिनेता कमल हासन के राजनीति में आने के ऐलान के बाद से लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी रजनीकांत के सहारे दक्षिण भारत में राजनीतिक साख कायम करने की कोशिश करेगी। हालांकि खुद रजनीकांत इस बात को हमेशा नकारते रहे हैं।
also read : नेगेटिव किरदार निभाना एक कठिन फैसला : रणवीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक तमिल अखबार के प्लैटिनम जुबली समारोह में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और कई अन्य जानीमानी हस्तियों से हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। करीब 25 मिनट का अपना संबोधन समाप्त करने के बाद मोदी मंच से उतरे और सफेद कमीज एवं पैंट पहने रजनीकांत से हाथ मिलाया।
also read : जानिये, सहवाग ने धोनी को क्या दी सलाह?
हिंदूओं को लेकर दिए बयान को लेकर विवादों में रहे
मोदी ‘दिना थांती’ अखबार के प्लैटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे। रजनीकांत और मोदी की मुलाकात बहुत कम समय के लिए हुई, क्योंकि प्रधानमंत्री इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन और अन्य हस्तियों से मिलने के लिए आगे बढ़ गए। मोदी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं से भी हाथ मिलाया। मालूम हो कि पिछले कमल हासन पिछले दिनों हिंदूओं को लेकर दिए बयान को लेकर विवादों में रहे।
also read ; बसों और ईमारतों का रंग बदलना ही भाजपा का राजधर्म : मायावती
राजनीति में आने का संकेत दे चुके अभिनेता कमल हासन ने आज हिंदू चरमपंथ की आलोचना करते हुये दावा किया कि दक्षिणपंथी समूहों ने हिंसा का दामन इसलिये थामा क्योंकि उनकी पुरानी ‘‘रणनीति’’ ने काम करना बंद कर दिया है। हसन ने तमिल पत्रिका ‘आनंद विकटन’ के हालिया अंक में अपने स्तंभ में आरोप लगाया कि दक्षिण पंथी संगठनों ने अपने रूख में बदलाव किया है, हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है।
तब यह समूह हिंसा में शामिल हो गये
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में हिंदू दक्षिण पंथी, दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसा में शामिल हुये बगैर, उनको अपनी दलीलों और जवाबी दलीलों से हिंसा के लिये मजबूर करते थे। हासन ने लिखा कि हालांकि यह पुरानी साजिश विफल होनी शुरू हो गयी, तब यह समूह हिंसा में शामिल हो गये।
कमजोर करने’’ के बारे में क्या सोचते हैं
तमिल फिल्म अभिनेता ने लिखा, ‘‘चरमपंथ किसी भी तरीके से उनके लिये सफलता या विकास नहीं हो सकता जो खुद को हिंदू कहते हैं। हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात करने वाले हासन ने मार्क्सवादी नेता द्वारा उठाये गये उस सवाल का जवाब भी दिया जिसमें उन्होंने पूछा था कि अभिनेता ‘‘हिंदूवादी ताकतों द्वारा धीमी घुसपैठ के जरिये द्रविड संस्कृति को कमजोर करने’’ के बारे में क्या सोचते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More