चिड़ियाघर में हादसा ! हिप्पो के हमले से कर्मचारी की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ चिड़ियाघर में दरियाई घोड़े के हमले से कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी का नाम सूरज बताया जा रहा है और वह संविधा में तैनात था.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर में संविदा पर तैनात कर्मचारियों का नाम सूरज है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी करीब 10:00 बजे दरियाई घोड़े के बारे में सफाई कर रहा था इसी दौरान उसे पर दरियाई घोड़े ने हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चिड़ियाघर के अधिकारियों को मिली इसकी जानकारी के बाद आनन्- फानन में उसे नजदीक के अस्पताल सिविल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफाई कर्मचारी सूरज कंपाइलर रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का रहने वाला है. मृतक सूरज के परिवार में उसकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है बताया जा रहा है कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी मृतक सूरज पर ही थी उसके परिवार में कोई और कमाने वाला नहीं था.
कुछ दिन पहले कानपुर चिड़ियाघर से लखनऊ लाया गया है दरियाई घोड़ा
चिड़ियाघर के अधिकारियों से बातचीत में पता चला है कि दरियाई घोड़ा कुछ ही दिन पूर्व कानपुर चिड़ियाघर से लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया है. दरियाई घोड़े ने सफाई कर्मचारी पर हमला क्यों बोला इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
निर्देशक का बयान
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक आदित्य शर्मा ने कर्मचारी के घायल होने के बाद एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हर सोमवार की तरह आज भी जानवरों के बाडों की सफाई की जा रही थी। सोमवार को जानवरों के बाडों की ठीक तरह से सफाई की जाती है। निर्देशक ने बताया कि जैसे ही कर्मचारी आज बड़े के अंदर गया तभी अचानक से दरियाई को हुई ने उसे पर हमला बोल दिया।