OMG! तहसीलदार ने गैस चूल्हे पर जला दिए 20 लाख रुपये के नोट, लेकिन फिर भी हो गया…
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने अधजले नोटों के साथ तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया.
राजस्थान की गहलोत सरकार का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है. अफसर मुंह फैलाकर हर काम के लिए रिश्वत मांग रहे हैं और पकड़े जाने पर नोटों में आग तक लगा दे रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डर से एक तहसीलदार ने 20 लाख रुपये जला दिए, लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अधजले नोटों के साथ तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया.
तहसीलदार के घर एसीबी का छापा
दरअसल, पूरा मामला सिरोही जिले के पिंडो बारात तहसील का है. जहां पर तैनात तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को एटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने अधजले नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. एसीबी का कहना है कि, तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के खिलाफ शिकायत मिली थी कि, अपने राजस्व निरीक्षक पिंडवाड़ा के जरिए वहां होने वाले आंवला उत्पादन के छाल के ठेके के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं.
20 लाख रुपये में लगाई आग
जानकारी मिलने पर एसीबी (ACB) की टीम राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम को राजस्व निरीक्षक परबत सिंह ने बताया कि, ये पैसा वो तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के कहने पर ले रहे थे और उन्हें देने वाले थे. परबत सिंह के बयान के आधार पर टीम तहसीलदार के घर पहुंची तो वहां मौजूद तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और घर में रखे 20 लाख रुपये में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें- यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा हुई रद्द, प्रियंका गांधी ने सरकार पर कसा तंज…
तहसीलदार को एसीबी ने किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन की टीम (ACB) दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तब तक सिर्फ 1 लाख60 हजार रुपये के नोट ही जलने से बचे थे बाकी पूरी तरह से जल चुके थे. टीम ने आरोपी तहसीलदार को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में जुटी हुई है और इनके संपत्तियों की जांच की जा रही है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)