सड़क पर उतरी एबीवीपी, कहा- नीट परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच हो

नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर विद्यार्थी परिषद ने वाराणसी में शुरू किया आंदोलन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

0

वाराणसी: नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने पहले ही इसे मुद़दा बना लिया है तो अब छात्र संगठन भी मोर्चे पर डट गए है. वे छात्रों के हितों के साथ खड़े हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है. इस छात्र संगठन ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.

Also Read : जम्मू में आतंकी हमले पर काशी में अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आईं थीं और अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए. साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली. परिषद के नेताओं ने कहाकि अभाविप, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मॉंगों के साथ है. मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जानेवाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है. नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था में गड़बड़ियां सामने आईं थीं. अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा इस विषय को लेकर आंदोलन किया गया. कई जगहों पर ऐसी गड़बड़ी होने से यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थी. नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहे हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे.

छात्रों के आत्महत्या के मामले बेहद दुखद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष प्रशान्त राय ने कहा कि,“ नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या करने की मामले हुए हैं, यह अत्यंत दुखद है. नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं, उसकी तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में इस प्रकार की गड़बड़ी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं की जाएगी. इस मामले की सीबीआई से जांच कराकर, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए. नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुईं हैं, उसके लिए ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है.“प्रदर्शन के दौरान गजेंद्र, विकास तिवारी, अश्वनी चौहान, मदन गोपाल, शुधांशु राय आदि कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया. इस मौके पर नमन पाण्डेय, दिलीप मुर्मु , अभय, अखिलेश, ध्रुव, अनुज, पियूष सिँह, मंगल, अधोक्षज पाण्डेय आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More