वाराणसी : बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) में एडमिशन को लेकर परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं. वहीं बुधवार को सीएचएस में कक्षा 11 के बायोलॉजी वर्ग में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई. शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर 11,415 परीक्षार्थी शामिल होने के लिये पहुंचे थे.
Also Read : बनारस में असदुद्दीन ओवैसी के भडकाऊ भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
3,398 छात्रों ने नहीं दिया परीक्षा
कुल 14,813 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया था. जिसमें से 3398 ने परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि विद्यालय की 42 सीटों वाले बायोलॉजी ग्रुप में एक सीट के लिए 271 परीक्षार्थियों के बीच मुकाबला है.
सीएचएस में कक्षा 11 के विभिन्न वर्गों में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हुई हैं. पहले दिन गणित वर्ग में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई. बुधवार को जीव विज्ञान वर्ग के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई. इसके लिए जिले के कुल 29 केंद्रों में से 19 केंद्र बीएचयू परिसर में बनाए गए थे, जबकि 10 केंद्र शहर के अलग-अलग इलाकों में थे. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ से परीक्षा केंद्रों पर गहमागहमी का माहौल रहा.
छात्रों के बीच दिखी घबराहट
वहीं छात्रों से बातचीत करने पर बताया कि परीक्षा में अधिकतर प्रश्नों के जवाब में सही ऑप्शन लगाकर तो आए हैं हालांकि कठिन प्रतिस्पर्धा के कारण घबराहट हो रही है. वहीं एक छात्र ने बताया कि वह काफी आत्मविश्वास से परीक्षा देने आये थे लेकिन छात्रों की संख्या देखकर उन्हें भी हल्की घबराहट होने लगी.
परीक्षा केन्द्रों के आस-पास के इलाकों में जाम से परेशान दिखें छात्र और अभिभावक
सीएचएस की प्रवेश परीक्षा के कारण परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ बढ़ने से शहर की सड़कों पर दोपहर तकर जाम की स्थिति बनी रही. बनारस के आस-पास के क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों के कारण कैंट से लेकर लंका तक पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. सुंदरपुर से नरिया रोड और बीएचयू के आसपास की सड़कों पर भी जाम लगा रहा. वहीं चिलचिलाती धूप के कारण जाम में फंसे लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बीएचयू में प्रवेश परीक्षा के दौरान अधिकांश अभिभावक बीएचयू परिसर में ही पेड़ों की छांव में विश्राम करते दिखे.