पीएम मोदी के हमशक्ल लखनऊ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती-जुलती शक्ल के चलते चर्चा में रहे अभिनंदन पाठक ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अभिनंदन ने लखनऊ सीट से अपना पर्चा भरा है। वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं।
एक समय पीएम मोदी के गुणगान करने वाले अभिनंदन केंद्रीय मंत्री और लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। पहले माना जा रहा था कि अभिनंदन पाठक विवादित संगठन उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के बैनर तले चुनाव लड़ सकते हैं।
नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार अभिनंदन ने कहा, ‘मैं लखनऊ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैं जुमले वाला नहीं हूं, मैं झूठ बोलने वाला नहीं हूं और न ही मैं राफेल वाला हूं। मेरा काम सच बोलना और सेवा करना होगा।’ बता दें कि 2014 में पीएम मोदी के लिए अभिनंदन पाठक ने प्रचार प्रसार किया था।
7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल-
शुक्रवार को लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव सीट से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। लखनऊ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह राणा, नागरिक सेवा पार्टी से कामरान असद, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी से रमेश कश्यप, साफ पार्टी से अधिवक्ता गणेश चौधरी, डॉ भीमराव अंबेडकर दल से बाबा परमहंस दास ने नामांकन दाखिल किया। आदर्श संग्राम पार्टी से सुशील कुमार ने मोहनलालगंज सीट से नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : दूल्हा बनकर अनोखे अंदाज में कराया नामांकन
यह भी पढ़ें: BJP के समर्थन में घर-घर जाकर इस ‘मोदी भक्त’ अभिनेता ने की वोट अपील
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)