कांग्रेस-भाजपा नागनाथ और सांपनाथ, फन कुचलना जरूरी : अभय सिंह चौटाला

0

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी बीच इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला नूंह जिले की अनाज मंडी में इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे.

BJP-Congress पर बोला हमला

इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेवात के साथ हमारे परिवार का गहरा और पूराना रिश्ता रहा है. पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा जिला के बाद अगर किसी को अपना दूसरा घर माना है तो वह मेवात क्षेत्र है. कांग्रेस पार्टी के नेता आपके बीच बहुत सारी गलतफहमी फैलाएंगे, लेकिन आपको सतर्कता के साथ चुनाव में मतदान करना है. वहीं, जनता ने भाजपा को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कांग्रेस और भाजपा एक नागनाथ है, तो दूसरा सांपनाथ. दोनों का फन कुचलना जरूरी है. ये वो लोग हैंं, जो हिंदू और मुसलमान के बीच में जहर फैलाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को इस चुनाव में सबक सिखाना बेहद जरूरी है.

कांग्रेस ने रची थी साजिश- अभय चौटाला

कांग्रेस के साजिश के तहत चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को दस साल की कैद हुई थी. साल 2013 में सजा हुई और 2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार बन गई. अगर मुझे भाजपा के साथ जाना होता, तो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को दस साल सलाखों के पीछे नहीं रहना पड़ता. अगर आप चाहते हैं चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की सजा का बदला लिया जाए तो आपके पास ये सुनहरा अवसर है. वोट की चोट के जरिए आप ऐसे लोगों को सबक सिखा सकते हैं.

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य का माहौल पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. अब उनके सत्ता से बाहर जाने का वक्त आ गया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को केवल एक चिंता सता रही है कि अगर इस बार हरियाणा में बसपा और इनेलो की सरकार बन गई, तो उनके भ्रष्टाचार के कारनामों की जांच होगी और उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- मैं 83 साल का हूं, इतनी जल्दी मरने वाला नहीं… मल्लिकार्जुन खड़गे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More