भारतीय एवं विश्व इतिहास में 7 अगस्त, अवनींद्रनाथ टैगोर के साथ इनका भी हुआ था जन्म

प्रत्येक दिन किसी न किसी कारण बेहद खास व यादगार माना जाता है.

0

हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है. प्रत्येक दिन किसी न किसी कारण बेहद खास व यादगार माना जाता है. आज 7 अगस्त है इस तिथि तो क्या कुछ खास है व इस दिन किन्हें व क्यों याद किया जाता है?..आइए जातते है. इस दिन अवनींद्रनाथ टैगोर,सुरेश वाडकर,एम. एस. स्वामीनाथन और राजमोहन गांधी की जयंती भी मनाई जाती है.

अवनींद्रनाथ टैगोर

अवनींद्रनाथ टैगोर “इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट” के संस्थापक और प्रमुख कलाकार थे.उनका जन्म जोरासांको,कलकत्ता में गुणेंद्रनाथ टैगोर में हुआ था. उनके पिता का नाम गुणेंद्रनाथ टैगोर और माता का नाम सौदामिनी देवी था.

 

अवनींद्रनाथ टैगोर
अवनींद्रनाथ टैगोर

 

वह भारतीय कला में स्वदेशी मूल्यों के पहले प्रमुख प्रतिपादक थे.उन्होंने बंगाल स्कूल ऑफ़ आर्ट की स्थापना की जिसने आधुनिक भारतीय चित्रकला के विकास में योगदान दिया. उनके दादा गिरींद्रनाथ टैगोर थे,जो “प्रिंस” द्वारकानाथ टैगोर के दूसरे बेटे थे. वह टैगोर परिवार के एक प्रतिष्ठित सदस्य कवि रवींद्रनाथ टैगोर के भतीजे थे. उनके बड़े भाई गगनेंद्रनाथ टैगोर भी एक कलाकार थे।

Read Also- विनेश फोगाट का पेरिस ओलपिंक 2024 में कमाल,आज खेंलेगी फाइनल मुकाबला

मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन

मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन एक भारतीय कृषि विज्ञानी,कृषि वैज्ञानिक,पादप आनुवंशिकीविद्,प्रशासक और मानवतावादी हैं. इनका जन्म 7 अगस्त 1925 में हुआ था.हरित क्रांति में स्वामीनाथन को वैश्विक नेता माना जाता है. भारत में उच्च उपज देने वाली गेहूं और चावल की किस्मों को पेश करने और आगे विकसित करने में उनकी भूमिका के लिए उन्हें हरित क्रांति का प्रमुख वास्तुकार कहा जाता है.

 

मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन
मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन

 

फिलीपींस में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान(आईआरआरआई)के महानिदेशक के रूप में उनका नेतृत्व 1987 में पहले विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित होने में सहायक था. जिसे नोबेल या कृषि के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान के रूप में मान्यता दी गई थी. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा उन्हें ‘आर्थिक पारिस्थितिकी का जनक’कहा गया है.

सुरेश ईश्वर वाडकर

सुरेश ईश्वर वाडकर एक भारतीय पार्श्व गायक हैं. उनका जन्म 7 अगस्त 1955 को हुआ था.वह हिंदी और मराठी दोनों फिल्मों में अभिनय करते हैं.उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्मों, ओडिया एल्बम और भजन और कोंकणी फिल्मों में गाने गाए हैं.

सुरेश ईश्वर वाडकर
सुरेश ईश्वर वाडकर

राजमोहन गांधी

राजमोहन गांधी एक भारतीय जीवनी लेखक,इतिहासकार और अमेरिका के अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई और मध्य पूर्वी अध्ययन केंद्र में शोध प्रोफेसर हैं. उनका जन्म 7 अगस्त 1935 को हुआ था.

राजमोहन गांधी
राजमोहन गांधी

 

यह भारत के एक प्रमुख शिक्षाविद, राजनैतिक कार्यकर्ता भी हैं. उनके दादा महात्मा गांधी हैं और उनके नाना चक्रवर्ती राजगोपालाचारी हैं. वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर में एक विद्वान भी हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More