ओलंपिक में भारतीय टीम की विजय के लिए उतारी मां गंगा की आरती
नमामि गंगे ने अस्सी घाट भारतीय ओलंपिक टीम के लिए किया विजय का शंखनाद
वाराणसी: पेरिस ओलंपिक ( PERIS OLYMPIC ) प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व गुरुवार को नमामि गंगे ( NAMAMI GANGE ) ने देश की ओलंपिक प्रतिभागियों की टुकड़ी के विजय की कामना से मां गंगा की आरती ( GANGA AARTI ) उतारी. भारत की पहचान मां गंगा के तट पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. भारत विजयी भव: की कामना से ओलिंपिक खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर श्री काशी विश्वनाथ ( KASHI VISHVNATH )से आशीर्वाद मांगा . भारतीय ओलंपिक दल को प्रोत्साहित करती स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी गईं.
भारतीय ओलंपिक टीम के मनोबल को ऊंचा रखने के का आग्रह किया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है. देश की 142 करोड़ भारतवासियों की आशा भारतीय ओलंपिक दल पर टिकी है.उन्होंने कहा कि पूरा देश ओलंपिक दल का समर्थन कर रहा है. भारतीय टीम ढेर सारे मेडल जीते काशीवासियों की यही कामना है. आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, अमित त्यागी, शालिनी त्यागी, निमेष सोलंकी, रवि तिवारी , अशोक उपाध्याय, स्वामी जगदीश, स्वामी नारायणदास आदि उपस्थित रहे.
कल पेरिस ओलिंपिक का उद्घाटन …
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा, लेकिन भारतीय दल एक दिन पहले यानी (25 जुलाई) से ही अपना अभियान शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार इस बार भारत से 117 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग लेगा, जिसमें तीरंदाजी प्रतियोगिता सबसे पहले होगी.
आज दिल्ली आएंगी ममता बनर्जी, नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल
कई आयोजनों पर होती है गंगा आरती…
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब ओलिंपिक में भारत की जीत के लिए आरती की गयी हो इससे पहले भी को आयोजनों में गंगा आरती की जा चुकी है. इससे पहले भारत के टी- 20 विश्वकप जीतने के लिए गंगा आरती के साथ हवन- पूजन किया गया था.