सीएम से नहीं मिली सहायता, तो किडनी बेचने को मजबूर है ये मां
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रोहता में रहने वाली आरती ने अपनी किडनी बेचने का एलान किया है। दरअसल, उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन मदद न मिलने के कारण अब वो अपनी किडनी बेचने की बात कह रही हैं।
उनका कहना है कि पीएम मोदी द्वारा किए गए नोटबंदी की वजह से उनके पति का बिजनेस बंद हो गया है। जिसकी वजह से वो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं। स्कूल की फीस जमा न होने की वजह से बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया। बता दें कि आरती के पति मनोज शर्मा रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस करते थे, लेकिन नोटबंदी के बाद उनका बिजनेस बंद हो गया।
बिजनेस बंद होने के बाद आमदनी का जरिया भी करीब-करीब खत्म हो गया। इनके तीन बेटियां और एक बेटा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर आगरा के आरती शर्मा की चिट्ठी खूब वायरल हो रही है।इस चिट्ठी के जरिए आरती ने कहा है कि वो अपनी किडनी बेचना चाहती हैं।
Also read : एक ऐसा स्कूल, जहां 3 सालों में 10वीं पास नहीं हुआ कोई बच्चा
किडनी बेचकर जो पैसे मिलेंगे, उसे वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी। मालूम हो कि आरती ने योगी से जनता दरबार में मिलकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, जिसपर सीएम योगी ने सहायता करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई बी सहायता राशि नहीं मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)