MCD में AAP का जलवा, महेश खींची बने मेयर…
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के लिए आज मतदान हुआ, जहाँ AAP के महेश खींची मेयर बन गए है. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है उससे पहले AAP के लिए यह जीत काफी मनोबल बढ़ाने वाली है. केजरीवाल की तरफ से उतरे दलित नेता खींची ने भाजपा के किशन लाल को महज तीन मतों से हराया.
यह रहा परिणाम…
बता दें कि आज MCD मेयर के लिए मतदान में AAP के नेता खींची को 133 मत मिले तो भाजपा के किशन लाला को 130 मत मिले. जिसमें दो मत अवैध रहे. इस चुनाव प्रक्रिया में कांग्रेस के 8 पार्षदों ने भाग नहीं लिया. परिणाम नतीजों के बाद खींची दिल्ली के अगले मेयर होंगे.
अप्रैल में होता है मेयर का चुनाव
गौरतलब है कि हर बार दिल्ली में मेयर का चुनाव अप्रैल में होता है लेकिन इस बार यह नहीं हो पाए. एमसीडी एक्ट के अनुसार महापौर पद पर पहला साल महिला पार्षद के लिए आरक्षित, दूसरा जनरल और तीसरा साल अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित होता है. आखिरी 2 साल फिर से जनरल श्रेणी के होते हैं.
इन पार्षदों ने किया वोटिंग का बहिष्कार
मनदीप सिंह
वेदपाल चौधरी
अरीबा खान
नाजिया दानिश
समीर अहमद
नाजिया खातून
शीतल चौधरी