त्रिपुरा के सीएम पर चुटकी लेते ट्रोल हुए ‘AAP’ के ये नेता
आम आदमी पार्टी (AAP)के नेता आशुतोष ने हाल ही में दिए भाजपा नेताओं के बयान पर ट्विटर पर चुटकी ली है। आशुतोष ने अपने ट्वीट में सवाल किया, ‘बीजेपी/आरएसएस आखिर अपने नेताओं को आखिर किस चक्की का आटा खिलाती है?’ उन्होंने अपने ट्वीट में हाल ही में त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जम्मू—कश्मीर के डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता के बयानों का हवाला दिया था।
बीजेपी/आरएसएस किस चक्की का आटा खिलाती है
आशुतोष ने इसके बाद लिखा कि गजब के नमूने आरएसएस की फैक्ट्री से निकलते हैं। आप नेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स ने उनको ट्रोल भी किया है।दरअसल आशुतोष ने अपने ट्वीट में लिखा था कि,’ बीजेपी/आरएसएस किस चक्की का आटा खिलाती है कि विप्लव को महाभारत में इंटरनेट दिखता है, विजय रूपाणी के लिये नारद गूगल है, कविंद्र गुप्ता के लिये ८ साल की बच्ची से रेप छोटी घटना है, खट्टर को लड़कियों के जींस पहनने पर आपत्ति है ।
Also Read : तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना किया बंद, क्या है कारण?
ग़ज़ब के नमूने आरएसएस फैक्ट्री से निकलते है ।’ बता दें कि ये सभी भाजपा नेताओं के वही चर्चित बयान हैं जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन नेताओं के इस तरह के बयानों के कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।भाजपा के जिन नेताओं के बयानों का जिक्र आशुतोष ने अपने ट्वीट में किया है। उनमें से सबसे ज्यादा चर्चित त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब का महाभारत काल में इंटरनेट और टीवी मौजूद होने का दावा हुआ था। बिप्लब देब के इस बयान को लेकर आलोचनाओं की बाढ़ थमी ही नहीं थी कि उन्होंने पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन को लेकर विवादित बयान दे दिया।
सोशल मीडिया पर खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था
बिप्लब देव ने कहा कि डायना हेडेन विश्व सुंदरी के ताज के लायक नहीं थीं। बिप्लब देब ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विश्वस्यनीयता पर सवाल खड़ा किया था और डायना हेडन पर विवादित बयान देने के साथ ही ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी।इस दावे के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है
हालांकि बाद में उन्होंने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी थी और कहा था, ‘उनके कहने का आशय कुछ और था, लेकिन उसे समझ कुछ और लिया गया।’ लेकिन आशुतोष के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर सक्रिय यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स ने उन्हें उनकी जिन्दगी के कुछ पुराने लम्हें याद दिलवाए तो कुछ ने उनके बयानों की आलोचना करते हुए उन्हें आरएसएस और देश का अंधविरोधी तक करार दे दिया।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)