आप का आरोप, बीजेपी शासित राज्यों से नहीं मिल रहा पानी
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली इस समय गर्मी से बेहाल है. इतना ही नहीं इस समय दिल्ली पानी के लिए बेहाल हो गई है. पानी की किल्लत के चलते भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों में उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP पर हमला बोला है.
दिल्ली में जल संकट BJP की देन…
आप के राज्यसभा सदस्यJ संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में जल संकट की समस्या भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रची गयी है. इतना ही नहीं उन्होंने आज पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर BJP पर दिल्ली वासियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.
हमारा मानना है कि ‘प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है’ और पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं है. संजय सिंह ने आरोप लगाया, “मैं कह रहा हूं कि भाजपा द्वारा प्रायोजित जल संकट है. भाजपा दिल्ली के लोगों के लिए पानी नहीं चाहती और इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी साजिशें कर रही है.
BJP शासित राज्यों से नहीं मिल रहा पानी..
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली को हरियाणा से पानी मिलता है और हरियाणा में BJP की सरकार है. हरियाणा इस समय दिल्ली को आवश्यकता अनुसार पानी नहीं देता है इसलिए दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो जाता है. जब हमने हरियाणा सरकार से अनुरोध किया, तो उन्होंने नहीं सुना. हमने एलजी से अनुरोध किया लेकिन उन्होंने अपेक्षित काम नहीं किया.”
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके में लोग हफ्तों से पानी के संकट से जूझ रहे हैं, जहां आपूर्ति बहुत कम या बिल्कुल नहीं है और इस कमी को निजी पानी के टैंकरों से पूरा किया जा रहा है.
भीषण गर्मी में गिरे डीजल के दाम, दर्ज की गयी 4 फीसद गिरावट…
दिल्ली में पानी को लेकर BJP का प्रदर्शन…
बता दें कि, दिल्ली में पानी के संकट को लेकर भाजपा कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं कल जल निगम की ऑफिस में प्रदर्शन के बाद आज विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन कर रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता उन विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रहे हैं जहाँ आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, बाकी विधानसभा क्षेत्र में जल बोर्ड के कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है.