सिस्टम को बदलना चाहते है केजरीवाल
आम आदमी पार्टी की अभी हाल में हुई बवान उपचुनाव में जीत पार्टी के लिये आक्सीजन साबित हुई है इस जीत से आम आदमी पार्टी के कार्यकरताओ में काफी जोश उमंग देखी जा रही है बस इसी चीज का फायदा उठाने और मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुप दिखाने के लिये पार्टी प्रमुख अरविद केजरीवाल आगे आये है
तथा पार्टी के अन्य वरिष्ट नेताओ से बात करते हुये कहा इस बार जो प्लान पार्टी बनायेगी उसमें मोदी जी शामिल नही होगे लेकिन आक्रामक राजनीति का अंत कभी नही होगा यह रुख हमेशा बरकरार रहेगा ।
read more : केजरीवाल ने मतदाताओं का कहा ‘शुक्रिया’
मोहल्ला क्लीनिक पर जवाबदेही ..
आम आदमी के 45 विधायको ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर के निवास पर लंबित मोहल्ला क्लिनिक फाइलों की जवाबदेही मांगी थी लेकिन जब वे वह घंटो तक इंतजार कर रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इंटरनेट पर बार – बार पोस्ट करते रहे थे । इस बार वहां पर एक गर्भवती महिला भी थी जो बिना कुछ खाये पिये उनके साथ वहा पर थी
हमारी लड़ाई समस्यो के आधार पर
पार्टी के नेता ने बताया हे कि हमारे लिये अब स्थित बदल गई और एक विशेष व्यक्ति पर बहुत ज्यादा ध्यान नही देगे तथा इसका कोई मतलब नही है । इसके अलावा हम लोग लंबित फाइलों को बढ़ाएंगे और लड़ाई होगी वह समस्या के आधार पर होगी ।
2019 का चुनाव हमारे प्रदर्शन पर होगा
दिल्ली में हमारा प्रदर्शन ही हमारे परिणाम को प्रदर्शित करेगाऔर हम अपने प्रदर्शन में कोई कमी नही छोड़ना चाहते है ।
सिस्टम में बदलाव चाहते है
अन्य दूसरी पार्टी के लोगो से बात करने पर जो बात निकल के सामने आई है वह है कि हम सत्ता में आने के बाद सत्ता में बदलाव चाहते है आने वाले कुछ महीनो में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के साथ मिलकर हमारी शक्तियो को कम किया है
‘जनलोकपाल’ केंद्र मे अटका
अन्ना के इतने बडे जनआंनदोलन के बाद भी सरकार के बदलने के बाद भी जनलोकपाल बिल पास नही हो पाया है ऐसे में हम वह बिल पास करवाकर सिस्टम मे बदलाव लाना चाहते है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)