इस युवा समाज सेवी ने दिया इंसानियत का परिचय…
कड़ाके की ठंड में लखनऊ प्रशासन भले ही कम्बल न बाँट रहा हो लेकिन युवा समाज सेवी अधीश पांडेय ने आज रात जरूरतमंदों (needy) को कम्बल, गर्म कपड़े बांटते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा।
अधीश के अनुसार इस कड़ाके की ठंड में सभी नागरिकों को अपने-अपने गर्म कपड़े गरीबों को दान देकर इंसानियत का परिचय देना चाहिए क्योंकि प्रसाशन को कोसने में ठण्ड निकल जायेगी।
Also Read : बागी जजों के समर्थन में उतरी शिवसेना, बोली लोया की मौत की हो जांच
ऐसे में यदि सभी लोग अपने-अपने स्तर से गरीबों की मदद को आगे आये उन्हें गर्म कपडे मुहैय्या करने की ठान ले तो इन्हे यकीन मानिये सरकारी मदद की कोई दरकार नहीं है।
also read : नीतीश कुमार को मिली बम से उड़ाने की धमकी
समाज सेवी अधीश ने इस मौके पर संदीप गुप्ता की सराहना करते हुए कहाकि है उनके जरिये मुझे समाज सेवा करने का बल मिलता है उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है।
(साभार- जनसत्ता न्यूज़ डॉट कॉम)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)