क्लास में सो रही थी शिक्षिका, तभी हुआ कुछ ऐसा कि…
यूपी की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकारें तमाम कोशिशें रहती रही हैं लेकिन व्यवस्था में लगी जंग छूटने का नाम नहीं ले रही है। सीएम योगी ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सबसे प्राथमिक और उच्च शिक्षा को पटरी पर लाने का फरमान अधिकारियों को जारी कर 100 दिन में इसकी पूरा खाका तैयार करने को कहा लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षक कैसे अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं।
Also read: हौसले को सलाम : बिना आखों के जीत ली ‘दुनिया’
जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, दरअसल वो यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का है, जो कि एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान का है। तस्वीर में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला मुंह पर उंगली रख बच्चों को चुप रहने का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं और एक महिला शिक्षिका अपने बच्चे को गोद में लिए आराम से क्लास रूम में कुर्सी पर खर्राटे भरती नजर आ रही है।
वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। महिला शिक्षक के निलंबन को लेकर भी बहस शुरू हो गई है। वहीं कुछ लोग शिक्षिका के बचाव में तो कुछ उसके निलंबन की बात कर रहे हैं, लेकिन तस्वीरों को देखकर क्या आप कह सकते हैं कि यह शिक्षिका अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार है अथवा नहीं।