CM योगी की रैली में महिला से जबरन हटवाया बुर्का

0

यूपी के बलिया में मंगलवार को हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से जुड़ा एक विडियो सामने आया है। इसमें रैली में सीएम को सुनने आई एक मुस्लिम महिला से पुलिस जबरन बुर्का उतरवा रही है। इस घटना के बाद बलिया पुलिस की आलोचना हो रही है। इस तरह सायरा से रैली में सरेआम बुर्का उतरवाया गया और बाद में पुलिसकर्मियों ने इसे जब्त कर लिया।
also read :  पूर्व IAS 11 माह से कर रहा था रेप, जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो…
बताया जा रहा है कि रैली में पुलिस और खुफिया तंत्र ने कड़ी पहरेदारी की थी। इस वजह से काला जैकेट, काला कोट और स्वेटर पहने लोगों को सभा में आने की अनुमति नहीं थी।
योगी जी को काले कपड़े न दिखाए
मामले पर बलिया एसपी अनिल कुमार ने कहा, ‘मुझे इस तरह की किसी घटना के बारे में मालूम नहीं है। हमने सभी को इस पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे कि कोई भी योगी जी को काले कपड़े न दिखाए।
also read : फारूक अब्दुल्ला की जीभ काटकर लाओ और ईनाम पाओ…
इस मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।’दरअसल सीएम योगी की मंगलवार को बलिया में आयोजित रैली में सायरा नाम की महिला भी आई थी जो बीजेपी की कार्यकर्ता बताई जा रही हैं।
पुलिस ने बाद में पूरा बुर्का हटाने को कहा
सायरा को रैली में बुर्के में देखकर तीन महिला पुलिस उनके पास गईं और बुर्का उतारने को बोला। सायरा ने पहले बुर्के का ऊपरी हिस्सा हटाकर साड़ी के पल्लू से सिर ढंक लिया लेकिन पुलिस ने बाद में पूरा बुर्का हटाने को कहा।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More