वाराणसी में एक पेड़ मां के नाम, लगाए 500 पौधे…

0

वाराणसी :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र एवं मुख्यमंत्री योगी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम को साकार करते करते हुए वाराणसी के सी.एम.ऐंग्लो बंगाली कालेज भेलूपुर में पौध रोपड़ किया गया. इसके तहत 500 पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सभी को पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई.

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र, उप प्रधानाचार्य राजकुमार पाठक विशिष्ट अतिथि के रुप में सरस्वती इण्टर कालेज सुड़िया के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, अनिल कुमार सिंह, पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, विद्यालय के पूर्व छात्र पी.पी. आनन्द मिश्र, शिवाला पार्षद राजेश यादव चूल्लू जी, समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों सहित शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी मां के नाम से एक पेड़ लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे.

विद्यालय प्रांगण में किया पौधारोपण 

तत्पश्चात विद्यालय के पीछे के मैदान में पौध रोपड़ किया गया जिसमें जामुन, बरगद, पीपल, अर्जुन आदि के पेड़ लगाये गये. वृक्षारोपण में अनिल कुमार सिंह की भूमिका काफी सराहनीय रही. वृक्षारोपण के पश्चात विद्यालय के सभागार में पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि प्राणी बिना अन्न जल के कुछ दिन जी सकता है किन्तु बिना ऑक्सीजन के 5 मिनट भी जीना सम्भव नही है. पेड़ पौधों के प्रकार एवं उसके जीवनचक्र के बारे में गूढ़ जानकारी दी. आज जिस तरह से गर्मी प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है इसका मूल कारण पेड़ोे की कटाई है. इसके अनुपात में पेड़ों को नहीं लगाया जाना पर्यावरण में गर्मी के बढ़ने का मूल कारण है.

विधायक सौरभ छात्रों के सम्मुख शिक्षक के रुप आए नजर

मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव छात्रों के सम्मुख शिक्षक के रुप में नजर आये. छात्रों को राष्ट्रवाद, अनुशासन सहित पौधों की महत्ता को समझाया और प्रेरित करते हुए कहा कि आज जिन छात्रों ने वृक्षारोपण किया है वे प्रतिदिन उसका संरक्षण भी करेंगे. कहा कि छात्र खूब मेहनत करें, अनुशासित बने, आज मै इस मंच पर हूं जब कल आप इस मंच पर होंगे तो हम सबका प्रयास सार्थक सिद्ध हो जाएगा. इसी क्रम में विधायक ने विद्यालय के पीछे बन रहे खेल मैदान का भी निरीक्षण किया.

Also Read: अवैध खनन के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, हरियाणा का विधायक गिरफ्तार … 

सरस्वती इण्टर कालेज सुड़िया के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग पर अपने व्यतव्य दिये. इसी क्रम में शिक्षकों के अनुरोध पर शिक्षकों एवं कर्मचरियों के लिए विद्यालय में शौचालय भी बनवाने को विधायक ने विधायक निधि से बनवाने की स्वीृकति भी दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविन्द चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्र ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More