अब अच्छा काम करने वाले पुलिसवालों को उसी दिन मिलेगा इनाम
दिल्ली पुलिस की तरफ से एक खास व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। इस व्यवस्था में अगर कोई पुलिसवाला अच्छा काम करता है तो उसके खाते में उसी दिन शाम तक इनाम की धनराशि ट्रांसफर कर दी जायेगी। मॉर्निंग डायरी में जिस पुलिसवाले का गुडवर्क बताया जाएगा, शाम तक एक हजार रुपये का इनाम उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस में सुबह के समय केस डायरी देने का चलन है
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस जल्द ही इस नई व्यवस्था को लागू करने जा रही है। डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जब गलत काम करने के लिए स्टाफ को सजा तुरंत दी जाती है तो उन्हें इनाम भी तुरंत दिया जाना चाहिए। इससे अच्छा काम करने वाले पुलिसवालों में उत्साह बना रहेगा।दिल्ली पुलिस में सुबह के समय केस डायरी देने का चलन है। एसएचओ अपनी डिविजन के एसीपी को रात 12 बजे तक का अपने इलाके का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं।
Also Read : कर्नाटक चुनाव : दागियों की सूची में भाजपा उम्मीदवार आगे
इसमें बताया जाता है कि रात 12 बजे तक उनके इलाके में कितनी एफआईआर दर्ज हुईं और कितने लोग अरेस्ट किए गए। एसीपी की जिम्मेदारी बनती है कि वह संबंधित थाने के स्टाफ द्वारा किए गए अच्छे काम के बारे में डीसीपी को बताएंगे। अगर वह वास्तव में गुडवर्क के लायक है तो स्टाफ को एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। धनराशि सीधे स्टाफ के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती
डीसीपी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस कदम के पीछे स्टाफ में काम करने के लिए जोश पैदा करना है। डीसीपी ने बताया कि स्टाफ को रिवार्ड तो दिया ही जाता है, लेकिन अगर वह उसे तुरंत मिल जाए तो उसके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती। अक्सर होता यह है कि कई बार स्टाफ तो अच्छा काम कर देता है, लेकिन एसएचओ उसे आगे तक नहीं पहुंचा पाते।
कई बार एसीपी आगे बढ़ाने में देरी कर देते है। इस तरह की लापरवाही से अच्छा काम करने वाले स्टाफ का मनोबल टूट जाता है।डीसीपी ने बताया कि स्टाफ में यह मेसेज जाता है कि अगर वे कोई गलती कर देते हैं तो सीनियर पुलिस अफसर सजा देने में जरा सी भी देरी नहीं करते, लेकिन जब इनाम की बारी आती है तो उसे महीनों लटका दिया जाता है। तब तक स्टाफ का जोश पूरी तरह से ठंडा हो जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)