एनडीए की छोटी सी गलती सरकार गिरा सकती है- राहुल गांधी
देश में मोदी के विचार और उनकी छवि ख़त्म हो रही
कांग्रेस के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि- लोकसभा चुनाव के बाद संसद में सांसदों की संख्या बहुत कम होगी इसके बाद NDA की छोटी सी गड़बड़ी सरकार गिरा सकती है. राहुल ने कहा कि- एक सहयोगी को दूसरी तरफ मुड़ना पड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि NDA के लोग हमारे संपर्क में है और मोदी खेमे में बहुत असंतोष है.
सत्तारूढ़ गठबंधन संघर्ष करेगा….
राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में सत्तारूढ़ गठबंधन संघर्ष करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी ने जो काम 2014 और 2019 में किया था वह अब काम नहीं कर रहा है. राहुल ने इंडिया गठबंधन की बढ़त को लेकर कहा कि अब भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब देश में मोदी के विचार और उनकी छवि ख़त्म हो रही है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दी जोरदार टक्कर…
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने BJP को कड़ी टक्कर दी है. इसी के चलते बने इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 234 सीट अपने नाम की. जबकि NDA ने 294 सीट जीतकर सत्ता हासिल की. खास बात यह रही कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने बहुत सुधार किया और अपने नाम 99 सीटें हासिल की.
नेता प्रतिपक्ष बन सकते है राहुल गांधी…
बता दें कि जानकारी मिल रही है कि राहुल गांधी इस बार नेता प्रतिपक्ष बन सकते है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं का मन है कि इस बार सदन में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाय और वह मोदी के सवालों का सही से जवाब दें सके. अभी तक कम सीटें होने के चलते संसद में नहीं था कोई नेता प्रतिपक्ष लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है.
‘सोन रत्न सम्मान-2024’ उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्माानित हुए यूपी – उत्तराखंड के दर्जनों पत्रकार
आप नफरत फैला सकते है मोहब्बत नहीं…
राहुल गांधी ने कहा कि- बीजेपी के लोग नफरत फैला सकते है, आप गुस्सा फैला सकते है जिसके चलते आप लाभ उठा सकते है, लेकिन आप मोहब्ब्बत नहीं फैला सकते है. भारतीय लोगों ने इसे इस चुनाव में अस्वीकार कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अयोध्या का जिक्र करते हुआ कहा कि- जिन्होंने 10 साल तक अयोध्या का गुणगान किया वही आज अयोध्या हार गए. असल में भाजपा कर मूल ढांचा ‘धार्मिक नफरत फैलाने‘ का विचार अब ध्वस्त हो गया है.