फीफा रैंकिग में एक स्थान और खिसकी भारतीय टीम
फीफा रैंकिग में भारतीय फुटबाल टीम एक स्थान और नीचे खिसक गई है। अब वह 97वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले टीम 96वें स्थान पर थी। गुरुवार तो फीफा की ताजी रैंकिंग जारी हुई। जिसमे यह जानकारी प्राप्त हुई हैं ।
इससे पहले 96 वे स्थान पर थी टीम
स्टीफन कांस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने अब तक के इतिहास की सबसे बेहतरीन फीफा रैंकिंग हासिल की थी, जब पिछले माह टीम 96वें स्थान पर पहुंची थी।
read more : जानें, कांग्रेस का ‘बागी विधायक’ निकालो ‘अभियान’
इस साल, हालांकि, जुलाई में टीम मुश्किल से कोई अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल मैच खेल पाई हो। भारत के अब भी रैंकिंग में 341 अंक हैं।
कनाडा ने इस रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए 95वें स्थान हासिल किया। टीम का कोनकाकेफ गोल्ड कप टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा था।
एशियाई देशों की बात की जाए, तो भारतीय टीम 12वें स्थान पर है, वहीं ईरान 24वें स्थान पर है।
भारतीय फुटबाल टीम अब मॉरिशस में आयोजित होने वाले चैम्पियंस कप में हिस्सा लेगी। इसमें सैंट किट्स और नेविस भी हिस्सा लेंगे।
इन तीन देशों के टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई में होना था, लेकिन इसके आयोजन स्थल को बदलकर मुंबई कर दिया गया है।
फीफा रैंकिंग में ब्राजील शीर्ष पर है, वहीं जर्मनी, अर्जेटीना, स्विट्जरलैंड और पोलैंड शीर्ष पांच टीमों में शामिल हैं।
एशिया की ईरानी टीम 24 वें स्थान पर हैं
जहां तक एशियाई टीमों की बात है तो ईरान सबसे ऊपर है। ईरानी टीम विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर है।
जापान को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 44वें रैंकिंग पर है। जापान टीम एशिया में दूसरे स्थान पर है। मौजूदा एशियाई चैम्पियन आस्ट्रेलिया 45वें स्थान पर है।
दक्षिण कोरिया और साउदी अरब की टीमों को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है और ये टीमें क्रमश: 49वें और 59वें स्थान पर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)