आम्रपाली दूबे का जलवा बरकार..दर्ज किया रिकार्ड

amrapali dube

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली (Amrapali) दूबे के नाम एक नया रिकार्ड दर्ज हो गया है। आम्रपाली दूबे के सॉन्ग एक के बाद गदर काट रहे हैं। यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है ।

https://www.instagram.com/p/BtXXFhOlXce/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बतौर अभिनेत्री तो उनके नाम की बॉक्स आफिस पर तूती तो बोली ही जाती है बल्कि किसी फ़िल्म के प्रमोशनल सांग में भी उनका गाना काफ़ी हिट होता है ।

https://www.instagram.com/p/BtaZHCsFfTs/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पवन सिंह के साथ रात दिया बुता के पिया .. और खेसारी लाल के साथ मर्द अभी बच्चा बा तो सूपर हिट हुआ ही था यही नहीं जब उन्होंने फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में राजू सिंह माही के साथ एक गाना किया – आम्रपाली तोहरे ख़ातिर तो वो भी ज़बरदसत हिट रही ।

https://www.instagram.com/p/BtLMuyeBovg/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

अब आम्रपाली ने निर्देशक ब्रज भूषण की फ़िल्म काजल के लिए एक प्रोमोशनल सोंग किया है । गीतकार संगीतकार एस कुमार के इस गाने को कोरियोग्राफ किया है रामदेवन ने।

आम्रपाली दुबे ने गाने की शूटिंग के बाद बताया की ना सिर्फ़ गाना अच्छा बना है बल्कि रामदेवन सर ने कोरियोग्राफ भी काफ़ी अच्छा किया है जिस से उन्हें आशा है की गाना दर्शकों को अवश्य पसंद आएगा ।

https://www.instagram.com/p/Bsf5136hazo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

आपको बता दें की आम्रपाली दुबे ने हाल ही में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ समर सिंह की फ़िल्म विनाशक के लिए भी एक गाना किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)