…तो अब इजरायल की बगिया में महकेगा ‘मोदी’ फूल
पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे का आज दूसरा दिन है। मंगलवार शाम को पीएम मोदी तेल अवीव पहुंचे जहां उनका इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी को नेतन्याहू एक फूलों के खेत में ले गए, जहां एक फूल का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखने का एलान किया गया। मोदी इजरायल पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। यहूदी राष्ट्र की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के मद्देनजर उनके प्रति विशेष सम्मान प्रकट करते हुए फूल का नाम मोदी के नाम पर रखा गया है।
इस्राइली गुलदाउदी फूल को अब ‘मोदी’ कहा जाएगा। इजराइल के सरकारी ट्वीटर हेंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है, ‘तेजी से बढ़ते नए फूल इजराइली गुलदाउदी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है और अब इसे ‘मोदी’ कहा जाएगा। वास्तव में एक बढ़ती साझेदारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘गुलदाउदी फूल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में रखा गया है। इस फूल को ‘मोदी’ कहा जाएगा। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर ‘दान’ फूलों के फार्म का दौरा किया जहां उन्हें बागवानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी।
दांजिगेर फ्लॉवर फार्म इस्राइल की एक प्रमुख बागवानी कंपनियों में से एक है जो करीब 80 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले फार्म में आधुनिक ग्रीन हाउसों में पौधों के पुन: उत्पादन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘कृषि पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुरूआत …. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दांजिगेर फ्लॉवर फार्म का दौरा किया। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘दांजिगेर फ्लॉवर फार्म में इस्राइली सरकार ने आधुनिक कृषि तकनीकें दिखायीं। इस फार्म की स्थापना 1953 में की गयी थी जो मध्य इस्राइल में यरूशलम से करीब 56 किलोमीटर दूर मोशाव मिशहमार में स्थित है।