Varanasi में चलती BMW car में लगी आग, मची अफरातफरी
बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने बताया कि गाड़ी बिल्कुल नई थी.
वाराणसी में पुलिस लाइन के पास पांडेयपुर फ्लाईओवर की ओर जानेवाले मार्ग पर सोमवार को BMW कार में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. कार चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई. बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
Also Read : IIT BHU छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों पर गैंगस्टर
बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने बताया कि गाड़ी बिल्कुल नई थी. मुश्किल से यह गाड़ी सात किमी चली होगी. वह पांडेयपुर फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था उसी समय कार से धुआं निकलने लगा. धुआं कार के निचले हिस्से से उठ रहा था.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
धुआं देख चालक को संदेह हुआ और वह कार को किनारे लगाने की कोशिश कर रहा था. तबतक तो आग लग गई. आनन-फानन में उसने गाड़ी को किनारे रोका और खुद कूदकर बाहर भागा. इतने में राहगीर जुटने लगे. लोग जलती कार का वीडियो बनाने लगे. इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई. आग कार के निचले हिस्से में लगी थी, इसलिए पुलिस और आसपास मौजूद लोगों ने कार पर पानी की बौछार शुरू कर दी. लोगों मिलकर कार को पलट दिया, इसके बाद आग बुझ सकी. इस दौरान आसपास के लोग और राहगीर तमाशाबीन बने रहे. मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने जली कार को किनारे लगवाया. इसके बाद आवागमन सामान्य हो सका.