मदरसे से भागने पर मौलवी ने बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला
पाकिस्तान के कराची में मदरसे से भागने की कोशिश करने पर आठ साल के एक विद्यार्थी को कथित रुप से पीट पीट कर मार डालने को लेकर एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिन कासिम शहर में मौलवी ने मुहम्मद हुसैन को मदरसे से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा। अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के के माता-पिता उसे वापस मदरसे लेकर आए और कारी नजमुद्दीन ने उस लड़के पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया।
also read : जनता दरबार में पहुंची ‘आप’, खत लिख कर पूछा सवाल
शरीर पर मिले निशान
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे छड़ी से बुरी तरह पीटा गया। उसके शव पर मार-पिटाई के निशान नजर आ रहे थे।’’ बच्चे के माता-पिता ने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया।
पहले भी देता था शारीरिक दंड
पुलिस ने कहा कि नजमुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, बयान में सामने आया है कि पहले भी जब बच्चा मदरसे से भागता था तब उसे शारीरिक दंड दिया जाता था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध इलाके में फरवरी 2017 में बच्चों की सुरक्षा के लिए कानून पास किया था, जिसके अंतर्गत सिंध में शारीरिक दंड निषेद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाक में धार्मिक मदरसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। गरीब परिवार जो स्कूलों की फीस नहीं भर सकते वे अपने बच्चों को मदरसों में भेजते हैं। हाल ही में बच्चों के साथ मारपीट और उनका ब्रेन वॉश किए जाने के मामले सामने आने के बाद से कई मदरसों को बंद किया जा चुका है।
zeenews
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)