टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म ….
2015 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी के घर किलकारियां गूंजी है, उन्होने जयपुर के अस्पताल में उन्होने बेटे को जन्म दिया है। यह खुशखबरी सामने आने के बाद इस खास मौके पर बड़ी संख्या में लोग और शुभचिंतक बधाईयां दे रहे है, इस समय IAS दंपति प्रदीप गवांडे और टीना डाबी के घऱ पर खुशी का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि, 22 अप्रैल 2022 को प्रदीप गवांडे के साथ टीना डाबी ने दूसरी शादी की थी। अब ये IAS दंपति माता-पिता बन गए हैं। डाबी ने पिछले साल 2022 में 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की थी।
टीना डाबी ने दिया बेटे को जन्म
टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर थीं जब उनके प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली। इसी वजह से उन्होंने नॉन फील्ड पोस्टिंग की अपील की थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया। जिसके बाद उन्हें पहले मेडिकल लीव और फिर मैटरनिटी लीव पर भेजा गया था। इस दौरान हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर टीना डाबी को बेटा होगा या बेटी। अब आईएएस दंपति को गुड न्यूज मिल गई।
जुलाई 2023 से मैटरनिटी लीव पर गयी थी टीना
5 जुलाई 2023 से जैसलमेर की जिलाधिकारी टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गईं थी। इसके साथ ही प्रेग्नेंसी की वजह टीना डाबी ने राज्य सरकार से उनको जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने की मांग की थी।
also read : Horoscope 16 September 2023 : इन राशि के जातकों पर बरसेंगी बजरंग बली की कृपा, पढें आज का राशिफल
यूपीएससी में टॉपर है टीना डाबी
आईएएस टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी में टॉप किया था। वह सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं। वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने पिछले साल अप्रैल महीने में 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की थी. प्रदीप गवांडे, टीना डाबी से करीब 13 साल बड़े हैं। वो चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। दोनों आईएएस अधिकारियों 22 अप्रैल 2022 को विवाह किया।दोनों की यह शादी जयपुर में ही हुई थी। शादी के बाद इस कपल ने पांच सितारा होटल में रिसेप्शन किया था। जिसमें सरकारी अधिकारियों के साथ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई थी।