नाराज पत्नी को मनाने के लिए टॉवर पर चढ़ा पति…

0

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की दोपहर एक हाई वोल्टेज ड्रामा (drama) देखने को मिला। यहां एक 29 वर्षीय व्यक्ति अपने तीन महीने के बच्चे के साथ हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाकर मरने की धमकी देने लगा। यह व्यक्ति अपनी पत्नी के घर न जाने से नाराज था।

नाराज होकर वह अपने मायके मैनपुरी चली गई

इतना ही नहीं वह अपने साथ झोले में खाने का सामान और बच्चे के लिए दूध लेकर टावर पर चढ़ा था। घटना सिकंदरा थानांतर्गत हुई। पुलिस ने बताया कि नरेश प्रजापति का अपनी पत्नी रजनी के साथ झगड़ा हुआ था। इस बात से नाराज होकर वह अपने मायके मैनपुरी चली गई। वह दो महीने से मायके में है और वहां से नहीं लौटी।

Also Read :  भगवान हनुमान को दलित बता कर बुरे फंसे सीएम योगी, मचा बवाल

एसआई अतबीर सिंह ने बताया कि नरेश रजनी का दूसरा पति है। दोनों अपने चार बच्चों के साथ रहते हैं। पति से झगड़े के बाद रजनी अपने मायके जाकर रहने लगी और चारों बच्चों को घर छोड़ गई। वह उसे मनाने के लिए रजनी के घर गया लेकिन वह नहीं लौटी। नरेश वहां से दुखी होकर अपने घर आया और तीन महीने की बच्ची को लेकर 30,000 वोल्ट के ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया।

तब तक नीचे नहीं उतरा जब तक वहां रजनी नहीं आ गई

यहां पर चढ़ने के बाद वह चीख-चीखकर अपनी पत्नी को बुलाने की मांग करने लगा। देखते ही देखते वहां तमाम भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन वह राजी नहीं हुआ। नरेश बिजली के टावर से तब तक नीचे नहीं उतरा जब तक वहां रजनी नहीं आ गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More