सीएम कार्यालय के कंप्यूटर सर्वर रूम में लगी आग
प्रदेश की राजधानी में सर्वाधिक सुरक्षित जोन माने जाने वाले मुख्यमंत्री के कार्यालय एनेक्सी (लाल बहादुर शास्त्री भवन) के कंप्यूटर (computer) सर्वर रूप में आग लगने से खलबली मच गई। पंचम तक पर लगी इस आग को तत्काल नियंत्रण में कर लिया गया।
ALSO READ : अब फर्जी पत्रकारों की खैर नहीं..जल्द होगी गिरफ्तारी
सीएम कार्यालय के पंचम तक पर धुआं उठता देख कर्मचारियों के साथ ही अधिकारी भागने लगे। वहां पर आग की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।यहां पर सीएम कार्यालय में आरके बजाज के कक्ष में पांचवें तक पर आग लगी थी।
also read : आई लव मुस्लिम्स’ मैसेज भेजा तो BJP नेता ने दी धमकी, युवती ने किया सुसाइड
इस कक्ष में कंप्यूटर सर्वर है। दमकल की गाडिय़ों ने हाइड्रोलिक लिफ्ट का प्रयोग किया। प्रथम दृष्टया यहां आग लगने की बजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)