पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। खास यह कि कोरोना वायरस के साथ ही अपने देश में रयूमर नाम का वायरस भी उतनी ही तेजी से फैल रहा है। पर अफवाहों के इस दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन अफवाहों की हकीकत लोगों के सामने ला रहे हैं। वाराणसी शहर के प्रो. विजय नाथ मिश्रा ऐसे ही एक शख्स हैं। इंस्टीकट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बीएचयू के न्यूशरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रो. मिश्रा ने सोशल मीडिया को अफवाहों से लड़ने का हथियार बनाया है। वह लगातार ऐसे मैसेज व वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जो लोगों के सामने इन अफवाहों की पोल खोल रहा है।
यह भी पढ़ें : …तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !
रामचरित मानस में बाल की बात है बकवास
वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के छोटे महंत के नाम से मशहूर प्रो. मिश्रा ने रामचरित मानस के बाल कांड में बाल मिलने को लेकर फैल रही अफवाह से सबंधित एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्टे किया है। वीडियो में उनकी छोटी बेटी गौरी भी है। प्रो. मिश्रा ने वीडियो में गौरी के पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए बताते हैं कि रामचरित मानस के बाल कांड में कहीं कोई बाल नहीं मिलेगा। अफवाहों में कहा जा रहा है कि राम चरित मानस के बाल कांड में एक बाल मिलेगा और उसे पानी में डाल कर पीने पर कोरोना वायरस पूरी तरह ठीक हो जायेगा।
प्रो. मिश्रा ने इसे पूरी तरह गलत कहा है। उन्होंरने कहा है कि यह बात पूरी तरह बकवास है। बाल कांड में बाल मिलने की बात को उन्होंने पूरी तरह गलत कहा है। उन्होंने कहा है कि रामचरित मानस भगवान का पाठ करें और भगवान से प्रार्थना करें कि संकट से इस समय से हमें उबार दें।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: DM ने की गरीबों की मदद की अपील, तो शहर में लग गई मददगारों की लाइन
दीपक जलाने से भी नहीं भागेगा कोरोना
प्रो. मिश्रा ने वीडियो में घर के बाहर दीपक जलाने से कोरोना का संक्रमण न होने की बात को भी बकवास बताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से सोशल डिस्टेसिंग और प्रॉपर हाइजीन ही बचा सकता है। कोरोना वायरस के चलते व्यकक्ति पूरी तरह बर्फ में बदल जाने की बात को भी उन्हों ने अफवाह बताया है। उनका कहना है कि लॉकडाउन का पूर्ण पालन ही हमें इस किलर वायरस से बचा सकता है। उनकी बेटी गौरी बताती है कि लगातार हाथ धोते रहे हैं और अपने चेहरे को न छुएं। तभी आप कोरोना से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)