आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों पर दर्ज होगा केस
श्रीनगर: कश्मीर के सोपोर में बुधवार को मारे गए जेईएम आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों पर प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। सोपोर शहर के अरामपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारे गए सज्जाद अहमद के अंतिम संस्कार में लोग शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
बुधवार शाम सोपोर के जिंगिंगर इलाके में हुए आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोग बड़ी संख्या में निकले थे।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने न केवल कोरोनोवायरस संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए लगाए गए निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन किया है बल्कि इस क्षेत्र की पूरी आबादी में इस महामारी के फैलने का खतरा भी पैदा किया है।
पुलिस ने कहा, “हम अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों की पहचान कर रहे हैं। इस घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें : यह जमातियों का ‘फिदायीन’ हमला है : शिया बोर्ड प्रमुख
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)