भीख मांग कर गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं खेमजी
देश-दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों की मदद करने और लोगों की सेवा करने की भावना रखते हैं। जिनमें से कुछ लोग अपनी कमाई और आमदनी से लोगों की मदद करते हैं तो कुछ लोग गरीबों और अनाथ बच्चों की सेवा कुद करते हैं।
लेकिन इन सब से अलग एक ऐसा भी इंसान है जिसके पास तो कुछ भी नहीं है, लेकिन गरीब बच्चों की सेवा और उनके पढ़ाने का खर्च उठा रहे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि गुजरात के मेहसाना नाम के मंदिर के बाहर एक इंसान जिसका नाम खेमजी प्रजापति है लोगों से भीख मांगता है।
खेमजी भीख इसलिए नहीं मांगते हैं कि अपना पेट भर सकें। बल्कि वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि कुछ गरीब बच्चों का भविष्य उज्जवल बना सकें। खेमजी के मुताबिक वो गरीब बच्चियों को पढ़ाकर उनको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आने वाले समय में वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
Also read : रिक्शावाले के बेटे ने IAS बनकर किया पिता का सपना पूरा
पिछले 13 साल के दौरान खेमजीभाई ने गरीब बच्चियों की किताबों, स्कूल यूनिफॉर्म और उनकी फीस पर 80,000 रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने 12 प्राइमरी स्कूल, जिसमें विकलांगों के लिए स्कूल दिशा डे स्कूल को भी डोनेट किया। खेमजीभाई को उनके प्रयास के लिए रोटरी क्लब ऑफ इंडिया की ओर से ‘लिट्रेसी हीरो अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)