Defense Expo 2020 में बोले पीएम मोदी- यूपी बनेगा डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग का सबसे बड़ा हब

0

उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य तो है ही, आने वाले समय में ये देश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग के भी सबसे बड़े हब में से भी एक होने वाला है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने लखनऊ के वृंदावन इलाके में आयोजित हो रहे अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये अवसर भारत की रक्षा-सुरक्षा की चिंता करने वालों के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर है। मेक इन इंडिया से भारत की सुरक्षा तो बढ़ेगी ही, डिफेंस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में असीमित संभावनाएं—

उन्होंने कहा, ‘यूपी के डिफेंस कॉरिडोर के तहत यहां लखनऊ के अलावा अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट और कानपुर में Nodes स्थापित किए जाएंगे। वैसे यहां पास में ही अमेठी के कोरबा में Indo-Russian Rifles Private Limited के बारे में आपने जरूर सुना होगा।’

भारत दुनिया का एक प्रमुख aerospace repair and overhaul hub बनाने की क्षमता रखता है। भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में असीमित संभावनाएं हैं। यहां टैलेंट है और टेक्नोलाजी भी है। यहां इनोवेशन है और इन्फ्रास्ट्रक्चर भी है

अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद—

पीएम मोदी ने कहा, ‘पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के विजन पर चलते हुए भारत ने अनेक डिफेंड उत्पादों के निर्माण में तेजी हासिल की। 2014 तक यहां सिर्फ 217 डिफेंस लाइसेंस दिए गये थे। बीते 5 वर्षों में ये संख्या 460 हो गई है। यानी दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।’

पीएम ने बताया, ‘पहले डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग में प्राइवेट सेक्टर को टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत समस्याएं आती थीं। इसके लिए अब रास्ते खोले गए हैं और DRDO में भारतीय उद्योगों के लिए बिना चार्ज के Transfer Of Technology की नीति बनायी गई है।’

यह भी पढ़ें: लखनऊ : एशिया का सबसे बड़ा हथियारों का मेला, दुनिया देखेगी भारतीय सेना का शौर्य

यह भी पढ़ें: लखनऊ : PM MODI ने किया Defence Expo का उद्घाटन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More